Deoria News देवरिया टाइम्स। विकास भवन के गाँधी सभागार में विकास कार्यक्रम एवं सी०एम०डैश बोर्ड संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई।
प्राचार्य, महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, अधि0अभि0 सिंचाई खण्ड-2, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी बैठक में अनुपस्थित थे, जिनको कारण बताओ नोटिस जिलाधिकारी के स्तर से जारी करने के निर्देश दिये गये।
सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय वेबसाईट पर माह अगस्त, 2023 का डाटा 15 तारीख के पूर्व अपलोड कराने के निर्देश दिये गये। विभागीय वेबसाईट पर डाटा अपलोड करते ही सी०एम०डैशबोर्ड पर डाटा प्रदर्शित होने लगेगा। सी०एम०डैश बोर्ड पर पशु पालन विभाग की निर्माणाधीन परियोजनायें, कृत्रिम गर्भाधान, सुपुर्द गोवंश, दिव्यांग विभाग, पंचायती राज, मत्स्य, उपायुक्त उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, श्रम, डूडा, सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, पर्यटन विभाग, अतिरिक्त ऊर्जा नेडा, नमामि गंगे, जल निगम (ग्रामीण) विभागों की योजनाओं की प्रगति खराब पाई गई। उक्त अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए प्रगति में अपेक्षित सुधार कराने के निर्देश दिये गये ।