Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज धनवंतरी सभागार में जिला एड्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में युवाओं को एचआईवी की सही व पूरी जानकारी देने एवं जन जागरूकता लाने के लिए के लिए आयोजित होने वाले यूथ फेस्ट महोत्सव के अंतर्गत जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं के संबंध में व्यापक विमर्श किया गया।
![](https://deoriatimes.com/wp-content/uploads/2023/08/351175343_647167150770161_5350051683978503904_n-944x1024-1.jpg)
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद एचआईवी की दृष्टि से संवेदनशील श्रेणी में आता है जनपद में पांच हजार से अधिक एड्स संक्रमित व्यक्ति हैं। जनपद में संक्रमण की बड़ी वजह प्रवासी श्रमिक है जो गैर राज्यों में रहते हैं। ऐसे में युवाओं को सजग रहने की आवश्यकता है। जनपद के 10 कॉलेज में यूथ फेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसमें रील मेकिंग कंपटीशन, क्विज कंपटीशन, मैराथन एवं ड्रामा आयोजित किया जाएगा। प्रदेश श्रेणी में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले युवाओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही प्रतिभाग करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
![](https://deoriatimes.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230804-WA0699-1024x401.jpg)
मिशन इंद्रधनुष 5.0 का द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर तक
डीएम ने मिशन इंद्रधनुष 5.0 की भी समीक्षा की। आगामी 11 से 16 सितंबर तक अभियान के द्वितीय चरण के तहत 2164 सेशन आयोजित कर 12822 छूटे हुए बच्चों को टीका के कवच में सुरक्षित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 12 तरह की बीमारियों से सुरक्षा के लिए 11 तरह के टीके लगाए जाएंगे, जिनमें बीसीजी, ओपीबी, पेंटावेलेंट, मिजिल्स, रूबेला, विटामिन ए सिरप, पीसीबी के टीके भी शामिल हैं। गर्भवती महिलाएं और 5 साल के छोटे बच्चे, जिनका नियमित टीकाकरण होना था और किसी कारण से छूट गए थे, उनको इस अभियान के तहत टीकाकरण का लाभ मिलेगा।
बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, एसीएमओ डॉ संजय कुमार, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी, डीपीओ कृष्णकांत राय सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं एमओआईसी गण उपस्थित थे।