Deoria News: रुद्रपुर । इंदिरा पब्लिक स्कूल नारायणपुर में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस दौरान बैडमिंटन, नीबू चम्मच, बोरा जम्प, रस्सी कूद व दौड़ आदि बाल खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल के नन्हें-मुंन्हे छात्रों ने भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक बर्ग में शेषनाथ निषाद ने बलराम साहनी की पराजित किया।
बालिका वर्ग में आंचल साहनी ने अनिता साहनी को पराजित किया। बैडमिंटन खेल के दूसरे राउंड में आंचल निषाद, अजीत कुमार, गुलशन साहनी, रंजीत निषाद व शिवराज गुप्ता ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को पराजित किया। बोरा दौड़ के बालिका वर्ग में शेषनाथ निषाद, राज सिंह, अर्पित शुक्ला, अजीत कुमार, शिव कुमार व मोहित कन्नौजिया विजई रहे। बोरा दौड़ बालिका वर्ग में अन्यया राय, आंचल निषाद, राखी भारती, खुशी गुप्ता, आरुषि राय, अंशु निषाद विजई रहीं।
50 मीटर दौड़ में बलराम साहनी, आयुष सिंह, अर्पित शुक्ला, अजीत कुमार, शिवा कुमार विजई रहे। वहीं नींबू और चम्मच रेस में भी बच्चों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवानन्द विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा, शुभम चौरसिया, मोनू सर, रागिनी राव, समीक्षा पांडेय, निशा सिंह, शिवानी राव, अनुष्का सिंह, अंकिता, बलराम साहनी, शेषनाथ, नंदिनी गिरी, अर्चना प्रजापति, अनन्या राय, कृतिका, अंशू, अनन्या, उत्तम राठौर, अंशिका, राज, अनुज, सहिमा, अंकिता, अजीत कुमार, तमन्ना, अनन्या गुप्ता, नन्दिता गिरी, अंश, रितिका, राज, रूपेश, अंश पासवान, जया रावत,अयांश गोंड़, मोहित कन्नौजिया, करन यादव, राज भारती, नूरे हसन, अर्पित शुक्ला, रंजीत निषाद, शिवराज गुप्ता आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।