Deoria News:देवरिया टाइम्स।लार ब्लाक के न्याय पंचायत महूजा के सबके प्रिय मिलनसार अध्यापक राजेंद्र पांडेय का विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस मौके पर सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा जी के द्वारा देवरिया जिले में आदर्श शिक्षक के रूप में राजेश यादव सर्वेश यादव, विवेक , शर्मिला यादव, दिनेश, अजीजा खातून, सतेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया।
सांसद जी के द्वारा राजेश यादव जी को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का फोटो, शाल, डायरी और पेन भेट किया गया।
राजेश यादव ने अपना यह सम्मान अपने गुरुजनों , दोस्तों और शुभचिंतकों को भेट/समर्पित कर दिया।
सहायक अध्यापक राजेश यादव ने अपना पहला वेतन विद्यालय के नाम कर दिया था ।ये विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामाग्री अपने पास से उपलब्ध कराते रहते है।यही नहीं विद्यालय के सुंदरी करण के लिए भी कुछ न कुछ नया करते रहते है। देवरिया के खरजरवा निवासी राजेश यादव का वर्ष 2018 में लार थाना क्षेत्र के ग्राम कठौड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर चयन हुआ। जिसके बाद इन्होंने विद्यालय के लिए कुछ करने के लिए मन में ठान ली। और अपना पहला वेतन ही विद्यालय के नाम कर दिया। जिससे इन्होंने विद्यालय पर विभिन्न प्रकार के पौधे , और उन्हे पानी देने के लिए मोटर , पाइप, व्हाइट बोर्ड आदि अपने पास से लगवाया।।
विद्यालय में पढ़ने वाले ऐसे छात्र जिनके पास पैसे के अभाव मे ड्रेस, बैग , कॉपी,पेन ,रबर , कटर या अन्य शिक्षण सामाग्री नही हो पाता है उन्हे ये सभी चीजे अपने पास से उपलब्ध कराते है।
इस कार्यक्रम का संचालन विनोद कुशवाहा ने किया। जिसमेब्लाक के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।