Deoria News:देवरिया टाइम्स। शुक्रवार को राघव नगर डीएम आवास के पीछे वार्ड नंबर 24 में नगर पालिका में बजट न होने के अभाव में नाली सुदृढ़ करने के लिए भिक्षाटन का कार्यक्रम किया गया।
इस भिक्षाटन में मोहल्ले के सभी लोग मौजूद रहे और घर-घर घूम के वह रास्ते पर आने जाने वाले लोगों से भिक्षाटन का कार्य शुरू किया गया। जिसमे मोहले से सौरभ मणि त्रिपाठी ‘भानु’, आनंद शर्मा ‘टिट्टू’, राकेश श्रीवास्तव ‘टिल्लू’, राजेश मणि त्रिपाठी, महेंद्र मौर्य, निखिलेश श्रीवास्तव, गौरव मणि त्रिपाठी, आशीष कंसल, अमरनाथ पांडे ‘अटल’, हरेंद्र साहनी, आयुष वर्मा, अभिषेक गुप्ता, कृष्णा चौरसिया, अनुराग जायसवाल, आदि लोग मौजूद रहे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि आदरणीय रविंद्र प्रताप माल जी से भी भिक्षा लिया गया।
मोहल्ले वाले मिलकर कर से नाली सुदृढ़ का कार्य प्रारंभ करेंगे। नगर पालिका के पास नगर वासियों और वार्ड वासियों के लिए कोई बजट नहीं है ना ही कोई कार्य कराया जा रहा है। डीएम आवास के पीछे पीडब्ल्यूडी का नवनिर्मित आवास उनके लिए कि बजट से नाली का निर्माण कराया जा रहा है जब नगर पालिका के पास बजट ही नहीं है तो।
सभासद द्वारा पिछले 12 सालों से कोई बजट वार्ड के लिए आवंटित नहीं हुआ और ना ही वह इस वार्ड के लिए कोई कार्य कर सकते हैं। उनके अनुसार इस वार्ड से उनको वोट नहीं मिला है इसलिए वह वार्ड के इस एरिया में कोई कार्य नहीं करेंगे ना ही उन्होंने अपने 3 बार के कार्यकाल, व 4 बार का कार्यकाल चालू हो गया, परंतु आज तक कोई कार्य नहीं कराया गया है।