Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज सदर तहसील के ग्राम पैकौली महाराज में स्थित श्री राज राजेश्वर पवहारी महाराज की कुटी (मंदिर) में पर्यटन विभाग द्वारा 64.37 लाख रुपए के लागत से कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
परियोजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टॉयलेट ब्लॉक, धर्मशाला, छायाकुंज, इंटरलॉकिंग, व साइनेज का कार्य किया जा रहा है। कार्य जून 2023 में प्रारंभ हुआ जिसे इसी वर्ष दिसंबर में पूर्ण करना है।
जिलाधिकारी ने कार्य को पूरी गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुसार समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परियोजना के पूर्ण होने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। डीएम ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के निकट स्थित सरोवर के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया। इसके पश्चात डीएम ने मंदिर में पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दर्शन किया। इस दौरान यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना अधिकारी सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।