Deoria News: अपशिष्ट कूड़े को पोखरों में डाल पानी न करे गन्दा

0

Deoria News देवरिया टाइम्स

49वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी, देवरिया के कैडेटों द्वारा शनिवार को पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत कसया रोड, देवरिया स्थित गायत्री मंदिर के पोखरे व उसके घाटों की सफाई की गई तथा स्थानीय जनमानस को पूजन सामग्री व प्लास्टिक कचरे को पोखर में ना फेंकने के लिए प्रेरित किया गया।

कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह के दिशा-निर्देशन में कैडेट्स ने पोखरे के घाट और उसके पानी में पड़े प्लास्टिक को निकालकर सफाई की तथा परिसर में झाडू लगाकर व प्लास्टिक अवशेषों को कूड़ेदान में डाला गया व पोखरे के किनारे पड़े पॉलीथीन, पन्नी फूल इत्यादि हटाकर कूड़े के स्थान पर रखा गया।

इस अवसर पर सफाई अभियान में आए समस्त कैडेटों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की प्रतिज्ञा भी ली तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए स्थानीय जनमानस को प्रेरित किया गया।

ज्ञात हो कि पुनीत सागर अभियान एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर के निर्देशानुसार देवरिया में 49वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी द्वारा देवरिया जनपद में क्रियान्वित किया जा रहा है पूर्व में एनसीसी कैडेट्स बरहज स्थित सरयू नदी के घाटों की सफाई भी कर चुके हैं।

इस दौरान सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, सूबेदार पाल कृष्ण पाल, सूबेदार सुखराम समद, नायब सूबेदार राजविंदर सिंह, बीएचएम विकास गुरुंग, हवलदार गोविंद गुरुंग, हवलदार चंदन राय आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version