Home देवरिया Deoria News:प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करे जनपदवासी- जनपद न्यायाधीश

Deoria News:प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करे जनपदवासी- जनपद न्यायाधीश

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स।  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के द्वारा जनपदवासियों को अपनें प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। साथ ही लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने कहा कि 25 जनवरी 2024 को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे का थीम निर्धारित किया गया है. उन्होने कहा कि जनपदवासी अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। उन्होंने योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराने और जिनका नाम पंजीकृत है उन्हें अपने मताधिकार का सही तरीके से इस्तेमाल करने की अपील की।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया ने कहा कि 29, 30 एवं 31 जनवरी को विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में जनपद न्यायालय देवरिया में किया जायेगा। विशेष लोक अदालत में विद्युत अधिनियम, 2003 के लम्बित शमनीय दाण्डिक मामलों के निस्तारण हेतु गठित समिति द्वारा सम्बन्धित न्यायाधीशगण को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि आप अपने न्यायालय से विद्युत अधिनियम,2003 के लम्बित शमनीय दाण्डिक मामलों के वादों को आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version