Deoria News: चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ चार शातिर धराए

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स।
सोमवार को कोतवाली निरीक्षक क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कसया-सोनूघाट बाईपास रोड के पास चोरी की तीन मोटर साइकिल पर सवार चार अभियुक्तों क्रमशःशिवा गौंड़ उर्फ बादल पुत्र अमरनाथ गौंड़ निवासी-खरजरवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया, किशन कुमार गौंड़ पुत्र अमला कुमार गौंड़ निवासी-खरजरवा थाना कोतवाली देवरिया,गोलू राजभर पुत्र धनेष राजभर निवासी-कबीरपुर थाना मेहरवा जनपद सिवान (बिहार),सुनील कुमार राजभर पुत्र रामछबीला राजभर निवासी-गाव अघाव थाना बनकटा जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा मोटरसाइकिल होन्डा सीडी 110 यूपी0.52.ए.एएन.8914 को 4-5 दिन पूर्व बनकटा बाजार से चुराया गया था, हीरो पैशन प्रो यूपी.52.ए.एफ.3349 को 15 दिन पहले नगर पालिका कार्यालय देवरिया के पास से चुराया गया था एवं मोटरसाइकिल हीरो स्पलेैण्डर बीआर.02.ए.वाई.4467 को 04 माह पूर्व सी0सी0 रोड देवरिया से चोरी किया गया था। जिसकी जांच से उपरोक्त बरामद मोटरसाइकिलों की चोरी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-26/2024 धारा-379 भादंसं, मु0अ0सं0-782/2023 धारा-379 भादंसं एवं थाना बनकटा पर मु0अ0सं0-11/2024 धारा-379 भादंसं व 179(1) एम0वी0 ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत है।


इस प्रकार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से मोटरसाइकिलों के चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-26/2024 धारा-379 भादंसं, मु0अ0सं0-782/2023 धारा-379 भादंसं एवं थाना बनकटा पर मु0अ0सं0-11/2024 धारा-379 भादंसं व 179(1) एम0वी0 ऐक्ट पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01.शिवा गौंड़ उर्फ बादल पुत्र अमरनाथ गौंड़ निवासी-खरजरवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
02.किशन कुमार गौंड़ पुत्र अमला कुमार गौंड़ निवासी-खरजरवा थाना कोतवाली देवरिया,
03.गोलू राजभर पुत्र धनेष राजभर निवासी-कबीरपुर थाना मेहरवा जनपद सिवान (बिहार),
04.सुनील कुमार राजभर पुत्र रामछबीला राजभर निवासी-गाव अघाव थाना बनकटा जनपद देवरिया
बरामदगी का विवरणः-
01.चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version