Deoria News:देवरिया टाइम्स। शहर के नेशनल पब्लिक स्कूल सोन्दा देवरिया में देश का 75 वीं गणतन्त्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० अभय मणि त्रिपाठी (प्रदेश संयोजक- चिकित्सा प्रकोष्ट भा०ज०पा०) एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिल मित्र, श्री विजय शंकर मिश्र, श्रीमती प्रेमवाला मिश्रा, श्री विनय शंकर मिश्र, श्रीमती गीता मिश्रा, श्रीमती वीना मिश्रा, श्री पूनम मिश्रा, श्री राजीव मिश्रा, श्री प्रहर्ष शंकर मिश्र, श्री रविप्रकाश मिश्रा, श्रीमती समीक्षा मिश्रा, श्री अभिषेक तिवारी, श्रीमती सुभाषिनी तिवारी, श्रीमती सुषमा त्रिपाठी, डा० सौरभ श्रीवास्तव, श्रीमती शीला श्रीवास्तव रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण एवं माँ सरस्वती, माँ भारती एवं देश के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्रवन्ध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र, निदेशक श्री राजीव शंकर मिश्र एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गण का स्वागत बुके, स्मृति चिन्ह एवं शाल ओड़ाकर किया गया। विद्यालय ने आज ही के दिन दादा-दादी दिवस का आयोजन किया जिसमे छात्रों के दादा दादी को भी विद्यालय परिवार के तरफ से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना जो कक्षा आठवी के छात्र आयुष्मान के द्वारा प्रस्तुत किया गया । देश भक्ति गीत “दिल दिया है जान भी देंगे” की प्रस्तुति दिव्यांश, आयुष्मान, अनंत, आदि के द्वारा प्रस्तुत किया गया । के०जी० सेक्शन के बच्चों द्वारा दादा दादी दिवस पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको को मोहित कर लिया गया जिसमे कृतिका, अन्वि, आरुशी, आर्यन, समर्थ, प्रीती, अनय, आरोही, अनन्या, आदर्श, शान्वी, रिशिका, अभिजीत, अलीना, उत्कर्ष, वैश्वी, यक्षित, यगेश, दिव्यन्या, आकर्ष, आकृति, एवं अर्पिता ने प्रतिभाग किया । इसी क्रम में प्राइमरी सेक्शन के छात्रो अक्षिता, आर्या, खुशी मुस्कान रत्नवी, पीहू, श्रद्धा एवम अन्नया आदि के द्वारा दादा-दादी दिवस पर नुक्कड नृत्य प्रस्तुत किया गया जिससे दर्शक काफी भाव-विभोर हो गये। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राईमरी सेक्शन के छात्रो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया
जिसमे गौरगी आकाक्षा अभ्या, शगुन, महक आदित्य त्रिशा साम्भवी, प्रकृक्ति, प्रज्ञा, प्रतिभा, काव्या, आयुषी, यशस्वी, सुरमि, अन्नया, आराध्या, आरव एवम अन्नया पाण्डेय ने अपने प्रस्तुति के द्वारा सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओ खुशी, अशिंका, सच्ची राधिका ऋधि, निधि, प्रियांजली, व अंकुश द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया तो वही गुर्जन, अन्नया, रिया, अंजली, आकाक्षा, अन्तरा, मयूरी, जान्हवी, गौरी खुशी, सृष्टि, पीहू, दीपिका, राधा, अंशिका, श्रेया एवम खुशी चर्तुवेदी, के द्वारा नृत्या प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावको को मोहित कर लिया गया। सीनियर वर्ग में शाम्भवी सुनंदा, रिया, वैष्णवी, अन्नया, सिमरन, काश्वी, शाहिन, एवम अन्नया श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न धर्मो पर आधारित लोक नृत्य पर सभी झूम उठे। अंग्रेजी भाषण सिद्धि पाण्डेय एवम अंशिका मिश्रा द्वारा व हिन्दी भाषण स्नेहा के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
जिसमे गौरगी आकाक्षां अभ्या, शगुन, महक आदित्य त्रिशा साम्भवी, प्रकृति, प्रज्ञा, प्रतिभा, काव्या, आयुषी, यशस्वी, सुरभि, अन्नया, आराध्या, आरव एवम अन्नया पाण्डेय ने अपने प्रस्तुति के द्वारा सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओ खुशी, अशिंका, सच्ची राधिका ऋधि, निधि, प्रियांजली, व अंकुश द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया तो वही गुर्जन, अन्नया, रिया, अंजली, आकाक्षां, अन्तरा, मयूरी, जान्हवी, गौरी खुशी, सृष्टि, पीहू, दीपिका, राधा, अंशिका, श्रेया एवम खुशी चर्तुवेदी, के द्वारा नृत्या प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावको को मोहित कर लिया गया। सीनियर वर्ग में शाम्भवी सुनंदा, रिया, वैष्णवी, अन्नया, सिमरन, काश्वी, शाहिन, एवम अन्नया श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न धर्मो पर आधारित लोक नृत्य पर सभी झूम उठे । अंग्रेजी भाषण सिद्धि पाण्डेय एवम अंशिका मिश्रा द्वारा व हिन्दी भाषण स्नेहा के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर कार्यकम में उपस्थित विद्यालय के संस्थापक श्री शम्भू नाथ मिश्र ने गणतंन्त्र की बधाई देते हुये सभी को अपने आर्शीवाद से अभिसिंचत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने सभी अभिभावको के प्रति अभार प्रकट करते हुये गणतंन्त्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र ने उपस्थित मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि गण का आभार व्यक्त किया और अभिभावको को आश्वस्त किया कि छात्रों के चर्तुमुखी विकास हेतु विद्यालय परिवार निरन्तर प्रयासरत है। श्री मिश्र ने कहा कि जिस आजादी के वातावरण में हम सभी जी रहे है, यह हमारे देश के महापुरूषो के त्याग व बलिदान का परिणाम है। कार्यकम के अंत में मुख्य अतिथि डा० अभय मणि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में देश की आजादी के लिये अपने प्राणो को न्योछावर करने वाले वीर सपूतो के बलिदान और त्याग को याद किया। उन्होने छात्रों से उन कान्तीकारियों और महापुरूषो पद चिन्हो पर चलने के लिये प्रेरित किया छात्रो के कार्यक्रम की सराहना करते हुयें उन्होने कहा कि यही छात्र आगे चलकर विकसित भारत की रीढ होगे, जरूरत इस बात की है कि हम अपने भावी पीढी को सजाये और सवारे ताकि आजादी के स्वर्ण शताब्दी वर्ष 2047 में हमारा देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आये। इस अवसर पर उन्होने ने कहा कि हम सकल्प ले कि जो वाहय कुसंस्कृत देश में पनप रही है उसे हम अपनी सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी मान कर उनका उन्मूलन करें तभी हम अपने गौरवशाली विरासत और संस्कृति को बचा सकते है। गुलामी की मानसिकता और प्रतीको को मिटा कर देश और समाज में एक नया जज्बा पैदा करे और अपने देश को एक बार पुनः वही गौरवशाली प्रतिष्ठा दे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र विधू भूषण मिश्र एवम छात्रा साक्षी मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर श्री सौरभ शंकर मिश्र, बी.डी मिश्र, अम्बिका दत्त पाण्डेय, विकास सोनी, मनीष मणि, जनार्दन तिवारी, बृजेश सिंह, मुकेश दुबे, दिव्यांशु दुबे, विकास कुशवाहा, खुशबू जायसवाल, मोहिनी सिंह, अभिषेक राय, संजीव तिवारी, आशुतोष सिंह, नवनीत चतुर्वेदी, नित्यानन्द, रखाकर दुबे, सरफुद्दीन, पंकज मिश्रा, प्रकाश मिश्र, प्रिया मिश्रा, मिथुन, कृष्णा मित्रा, कीर्ति चौधरी, अंशिका, अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, अराधना, रानी चारसिया, दिव्या पाण्डेय, राधा जायसवाल, रीचा मिश्रा, सलोनी सिंह, सरिता मिश्रा, शिखा मिश्रा, नेहा यादव, सुजाता आर्या, संजीव मिश्र, अमित गुप्ता, अन्नू जायसवाल, मोहिनी सिंह, अभिषेक राय, आशुतोष सिंह, नवनीत चतुर्वेदी, नित्यानन्द, रत्नाकर दुबे, सरफुद्दीन, पंकज मिश्रा, प्रकाश मिश्र, प्रिया मिश्रा, मिथुन, कृष्णा मित्रा, कीर्ति
चौधरी, अंशिका, अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, अराधना, रानी चारसिया, दिव्या पाण्डेय, राधा जायसवाल, रीचा मिश्रा, सलोनी सिंह, सरिता मिश्रा, शिखा मिश्रा, नेहा यादव, सुजाता आर्या, संजीव मिश्र, अमित गुप्ता, अन्नू त्रिपाठी, पूजा मिश्रा, निकिता, प्रिया, खुशबू, सुष्मिता तिवारी, एकता शुक्ला, शिवांगी शाही, अभिलाषा मणि त्रिपाठी, बृजेश तिवारी, अल्का सिंह, राजश्री यादव, विवेक मिश्र, अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहें।