Deoria News:मेडल प्राप्त विजेताओं को विधायक ने किया सम्मानित

0


Deoria News:प्रदेश स्तरीय 38वीं सब जूनियर एवं 58वीं जूनियर बालक/बालिका तैराकी चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों का सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला तैराकी संघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष गंगतेश्वर सिंह के नेतृत्व में सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी से मिलकर स्व रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थित तरणताल को 25 मीटर से 50 मीटर कराने के संबंध में एक ज्ञापन दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए सदर विधायक ने तुरंत खेल मंत्री एवं प्रमुख सचिव को एक पत्र लिखने को कहा। जिला अध्यक्ष गंगतेश्वर सिंह ने बताया कि हमने विधायक जी को मौजूदा तरणताल की समस्याओं से अवगत कराते हुए खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु तरणताल के 50 मीटर होने से खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तैयारी में लाभ मिलेगा। जिससे उनके खेल का स्तर सुधरेगा।
प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में दीपशिखा ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीतकर नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया। आदर्श गुप्ता ने भी अपने पहले ही चैंपियनशिप में कांस्य पदक और अंशुल कुमार निषाद ने भी 2 इवेंट में कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने विजेता खिलाड़ियों को पटका पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला तैराकी संघ के संरक्षक गोपाल कृष्ण सिंह, अध्यक्ष गंगतेश्वर सिंह, सचिव देवानंद भारती, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे, उपाध्यक्ष विवेकानन्द शर्मा, उपसचिव नीरज शर्मा, कोच संध्या गुप्ता, सुनील गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version