Deoria News:देवरिया टाइम्स। डीएम दिव्या मित्तल ने श्रावण मास के निमित्त अधिकारियों की कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगाई है। श्रवण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा और प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को प्रमुख शिवमंदिर में जलाभिषेक के लिए अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख मंदिरों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि महेन मंदिर में लगे मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करेंगे कि मन्दिर के सरोवर में कोई भी स्नान या तैराकी न करें। बरहज घाट पर लगे मजिस्ट्रेट भी सम्बन्धित पुलिस अधिकारी से समन्वय कर सुनिश्चित करेंगे कि नदी से जल भरने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में भगदड़ न हो तथा सुगमता से जल भर कर जा सके। जलाभिषेक के लिए जल भरने वाले श्रद्धालु नदी में अनियंत्रित तरीके से जल भरने के लिए प्रवेश न करें, ताकि कोई दुर्घटना न हो।
जिले के इन मंदिरों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की हुई है तैनाती
जिला मजिस्ट्रेट ने सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए सोमवार और शुक्रवार के लिए प्रथम पाली (प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक) के लिए नायब तहसीलदार गौरी बाजार रत्नेश, द्वितीय पाली (अपराह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक) के लिए नायब तहसीलदार बखरा अभिजीत प्रताप सिंह, तृतीय पाली (रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक) के लिए नायब तहसीलदार देवरिया नवीन निश्चल त्रिपाठी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।
इसी प्रकार
◆न्यू कॉलोनी में शिवजी का मंदिर छोटा पार्क सुरक्षा में सोमवार एवं शुक्रवार के लिए प्रथम पाली के लिए नायब तहसीलदार रामपुर कारखाना
यदुवंश यादव, द्वितीय पाली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया देव मुनि वर्मा, तृतीय पाली के लिए चकबंदी अधिकारी भटनी राम अवध यादव को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।
◆बैकुंठपुर शिव मंदिर बाईपास रोड़ सुरक्षा के दृष्टिगत सोमवार एवं शुक्रवार के लिए प्रथम पाली के लिए एई लघु सिंचाई देवरिया अनिरुद्ध यादव, द्वितीय पाली के लिए वन क्षेत्राधिकारी देवरिया अनुपम मौर्य, तृतीय पाली के लिए बीईओ बैतालपुर जयराम को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।
◆दीर्घेश्वर नाथ मंदिर सलेमपुर में सुरक्षा के मद्देनजर सावन मास के सोमवार एवं शुक्रवार के लिए प्रथम पाली में नायब तहसीलदार सलेमपुर गोपाल जी, द्वितीय पाली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड भटनी राजेश कुमार, तृतीय पाली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर रामप्यारे राम को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।
◆ सोहगरा धाम मंदिर भाटपार रानी में सुरक्षा के सहायक अभियंता नलकूप खण्ड 2 सलेमपुर को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित सोहगरा धाम मंदिर भाटपार रानी में सुरक्षा के दृष्टिगत सोमवार एवं शुक्रवार के लिए प्रथम पाली के लिए तहसीलदार भाटपार रानी मिश्री सिंह, द्वितीय पाली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भाटपार रानी संजीव कुमार सिंह, तृतीय पाली के लिए सहायक अभियंता नलकूप खण्ड 2 सलेमपुर को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।
◆बरहज घाट के लिए प्रथम पाली के लिए तहसीलदार बरहज अरुण कुमार, द्वितीय पाली के लिए नायब तहसीलदार सतराव बरहज रवींद्र कुमार मौर्य, तृतीय पाली के लिए सहकारी निरीक्षक, अपर जिला सहायक अधिकारी तहसील बरहज रामकृपाल को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।
◆महेन मंदिर के लिए प्रथम पाली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भागलपुर सत्यप्रकाश, द्वितीय पाली के लिए पूर्ति निरीक्षक बरहज संजीव त्रिपाठी, तृतीय पाली के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी देवरिया संतोष कुमार मौर्या को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।
◆दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रूद्रपुर के लिए प्रथम पाली में तहसीलदार रुद्रपुर चंद्रशेखर वर्मा, द्वितीय पाली के लिए नायब तहसीलदार महेन रुद्रपुर शिवेंद्र कुमार कौण्डिल्य, तृतीय पाली के लिए नायब तहसीलदार रुद्रपुर अनिल कुमार तिवारी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।