Deoria News:देवरिया टाइम्स। 25 जनवरी की रात सलेमपुर में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सलेमपुर की कोतवाली पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। इसके साथ ही हत्या की घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
आपको बता दे कि,बनकटा थाना क्षेत्र के कोठिलवा गांव निवासी नितेश सिंह (30) पुत्र अशोक सिंह 25 जनवरी को अपने गांव के ही अंगद कुशवाहा को विदेश जाने के लिए छोड़ने के लिए सलेमपुर आए थे। उनके साथ उन्हीं के गांव के दशरथ पुत्र जवाहिर कुशवाहा व श्याम बहादुर कुशवाहा पुत्र राम सुचित भी साथ में आए थे। देर रात तक नितेश घर नहीं पहुंचा। सुबह उसका शव मधवापुर गांव के पूरब गेहूं के खेत से पुलिस ने बरामद किया। इस घटना में नितेश के चाचा अनिल सिंह की तहरीर पर गांव के दशरथ‚ श्याम बहादुर व अंगद तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर दो दिनों तक पूछताछ की।
पूछताछ में आराेपियों ने बताया कि अंगद को छोड़ने के लिए हम सभी सलेमपुर आए थे। उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के बाद रात में हम लोग चेरो रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में शराब पीए और भोजन किए। उसके बाद आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते गेहूं के खेत में ले जाकर नितेश की हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त चाकू अभियुक्तों की निशानदेही पर गेहूं के खेत से बरामद किया गया।
कोतवाल उमेश कुमार वाजपेयी ने बताया कि हत्या के मामले में दशरथ व श्याम बहादुर को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।