Deoria News:देवरिया। शहर के उमा नगर महिला डिग्री कॉलेज के उत्तर स्थित मार्डन देवरिया पब्लिक स्कूल द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में प्रभात फेरी/ झांकी निकाली गई। प्रभात फेरी शहर के कुशवाहा गेट स्थित विद्यालय से राजेन्द्र चौक, उमानगर, राघव नगर दुर्गा मन्दिर, कचहरी चौराह,सुभाष चौक, कोआपरेटिव चौराहा, शहीद स्मारक, हनुमान मन्दिर होते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हुई।
झांकी का मुख्य आकर्षण भारत माताके रुप में मौर्वी कश्यप कक्षा चार,श्री रामपरिवार के रुप मे कक्षा चार और पांच के बच्चे, गीता उपदेश देते हुए श्री कृष्ण के रूप में आराध्या मिश्रा, महात्मा गांधी के रुप में संस्कृति, मीरा बाई, घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मी बाई के रुप में आर्या मिश्र और अन्य महापुरुष रहे।
इस इस झांकी की यात्रा में लगभग 3 सौ बच्चे और डेढ़ सौ गार्जियन शामिल हुए । विद्यालय के प्रबंधक विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र मिश्रा प्रधानाचार्य मनीष आनंद मिश्रा सिद्धिदात्री मिश्रा सौरभ श्रीवास्तव सुधाकर शर्मा अंजना निधि और अन्य की देखरेख में यह झांकी निकाली।
इस झांकी का रास्ते में हनुमान मंदिर पर महंत राजेश महाराज जी और यू ट्यूबर रविकांत मणि ,अग्रवाल मेडिकल, ओम मेडिकल ,मां पूजा घर से डॉक्टर सौरभ श्रीवस्तवा और अन्य लोगो ने पुष्प वर्षा ने किया ।