Deoria News:राखी , सावन सेलिब्रेशन व विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स। शहर के नेशनल पब्लिक स्कूल सोन्दा देवरिया के प्रांगण में राखी बनाओ प्रतियोगिता, सावन सेलिब्रेशन , आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवम डीप प्रज्वलन तथा फीता काटकर किया गया ।

केजी सेक्शन में सावन सेलिब्रेशन, कक्षा प्रथम से तृतीय तक राखी बनाओ प्रतियोगिता , कक्षा चतुर्थ व पंचम में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता तथा छठवीं से बारहवीं तक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। केजी सेक्शन के छात्रों में भगवान शिव की भूमिका में यक्षित उपाध्याय व वेद राय तथा माँ पार्वती की भूमिका में आरुषि यादव नज़र आईं तथा अपने नृत्य। कला के माध्यम से अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया । भगवान गणेश की भूमिका में कार्तिक सिंह ने अद्भुत प्रदर्शन किया। तथा कक्षा प्रथम से तृतीय तक के छात्रों ने रंग बिरंगे राखी बनाकर इस प्रतियोगिता में अपना भाग्य आजमाया। इसी क्रम में कक्षा चतुर्थ व पंचम के छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अत्यंत मनोहारी चित्रकला का प्रदर्शन किया। जो दर्शकों की नज़र में काबिले तारीफ रहा ।


सीनियर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इसमें छात्रों ने विभिन्न मॉडल एवं प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शनी में वर्किंग मॉडल ऑफ ह्यूमन आई (प्राची गुप्ता व उनकी टीम द्वारा), वीमेन सेफ्टी डिवाइस का प्रदर्शन अंश राय व उनकी टीम द्वारा, माइक्रोस्कोप का प्रदर्शन प्रज्ञा दुबे व टीम द्वारा , फ्लड वाटर मैनेजमेंट का प्रदर्शन खुशी कुमारी व उनकी टीम द्वारा , वर्किंग मॉडल ऑफ हार्ट सिमरन सिंह व टीम द्वारा, रियल लाइफ रोड सेफ्टी का प्रदर्शन अन्नू यादव व उनकी टीम द्वारा रेस्पिरेटरी सिस्टम का वर्किंग मॉडल दिव्यांशु पांडेय एवम टीम द्वारा, न्यूरॉन मॉडल अनुराग तिवारी व उनकी टीम द्वारा, सेंट्ररीपिटल ब्लोवर का प्रदर्शन नमन सिंह व उनकी टीम द्वारा, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रदर्शन दसवीं के छात्रों द्वारा, ट्रेस 2 इलेक्ट्रिकल एनर्जी।

भुवनेश्वर सिंह एवम टीम द्वारा, वायरलेस होम सिस्टम आशीष सिंह व उनकी टीम द्वारा , एन्टी सुसाइडल फैन का प्रोजेक्ट प्रत्यक्षा विशेन व उनकी टीम द्वारा इलेक्ट्रिक जनरेटर बाई वेस्ट का प्रदर्शन अंजलि व उनकी टीम द्वारा, स्मार्ट ग्लॉस फ़ॉर विजुअली इम्पियर्ड पीपुल प्रतिज्ञा साहनी व उनकी टीम द्वारा, वी० वी० सी० ओबस्टाकल अवॉइडिंग कार का वर्किंग मॉडल आदर्श पांडेय व उनकी टीम द्वारा, फायर गन वोमेन सेफ्टी का वर्किंग मॉडल हर्षित तिवारी व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
क्रॉप सेफ्टी फ्रॉम एनिमल्स का मॉडल प्रीति व उनकी टीम द्वारा, एयर पॉल्युशन ऐब्जार्बर का मॉडल शौर्य व उनकी टीम द्वारा, इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर का मॉडल अनमोल व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में सुश्री शशि सिंह ( लेबर कमिश्नर) डॉक्टर शैलेन्द्र राव (प्रोफेसर संत विनोबा पीजी कॉलेज) , डॉक्टर मंतोष कुमार मौर्य ( प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा) डॉ० प्रियंका राय ( असिस्टेन्ट प्रोफेसर ( डॉ० राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे एवं छात्रों के प्रदर्शन की खूब सराहना की।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे ही भविष्य में चलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर के अपने माता पिता , गुरुजनों व समाज का नाम रोषण करेंगे। अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इन छात्रों में प्रतिभा की कमी नही है बस आवश्यकता है इन्हें सही मार्गदर्शन की जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूरे विद्यालय परिवार एवम अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित। किया एवम। आगे इस तरह के प्रेरणा दायक कार्यक्रम होते रहने चाहिए इसका निर्देश दिया। श्री मिश्र ने कहा कि छात्र ही देश के धरोहर है और इनका सर्वांगीण विकास ही विद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर श्री अनिल मिश्र, सौरभ शंकर मिश्र, श्रीमती अंजू मिश्रा , बी०डी० मिश्र, बृजेश सिंह, विकास सोनी, अमित गुप्ता, दिलीप तिवारी,संजीव मिश्र,विकास कुशवाहा , दिव्यांशु दुबे, मुकेश दुबे, मनीष मणि, संदीप यादव , कीर्ति चौधरी, खुशबू जायसवाल मोहिनी सिंह, नवनीत चतुर्वेदी, नित्यानंद, असरारुल हक, प्रशांत, अभिषेक,आशुतोष, अमित शर्मा, अविनाश सिंह, राजश्री आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version