Deoria News:NH 727A देवरिया बाईपास का उचित मुआवजा नहीं देने को लेकर 20 अगस्त को डीएम कार्यालय पर महापंचायत करेगी भाकियू

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स। शुक्रवार को NH 727A देवरिया बाईपास से जुड़े किसानो की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में महुआनी चौराहा स्थित विक्रम पब्लिक इंटर कॉलेज के कैम्पस में भाकियू जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में आए हुए सभी किसानों ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित कर आगामी 20 अगस्त दिन मंगलवार को डीएम कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जोरदार महापंचायत कर आर पार की लड़ाई लड़ने की कसम खाई।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू के पूर्वी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार ने कहा कि NH 727A देवरिया बाईपास जो 2018 की परियोजना है 2018 में जमीनों के रेट कम थे आज जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं मगर सरकार आज भी किसानों को 2018 का सर्किल रेट देना चाहती है जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है। जिले के किसान अब इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे। पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2018 से जिलाधिकारी एवं परियोजना के अधिकारियों को किसानों के साथ बैठकर बात करने के लिए आज तक समय नहीं मिल पाया जो अपने आप में बहुत ही शर्म की बात है। अब समय आ गया है कि बाईपास से जुड़े सभी किसान अपनी लाठी को मजबूत कर किसान यूनियन के नेतृत्व में 20 अगस्त को डीएम कार्यालय पर होने वाले महापंचायत में भाग ले। भाकियू जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही ने कहां की यह परियोजना अगर 2018 में ही पूर्ण हुई होती तो उस समय बाईपास के अंतर्गत आने वाले सभी गांव ग्रामीण क्षेत्र में थे जिनका मुआवजा चार गुना बनता था।

आज सिरजम से लेकर मुंडेरा बुजुर्ग तक पचासी प्रतिशत गांव विनियमित क्षेत्र में आ चुके हैं जिसका कानून के हिसाब से दो गुना मुआवजा बना रहे हैं जो किसानों को कतई मंजूर नहीं है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के सचिव विनोद गुप्ता जी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन इस लड़ाई को आगामी 20 अगस्त दिन मंगलवार को डीएम कार्यालय पर जोरदार तरीके से लड़ेगी और 20 अगस्त का दिन देवरिया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। बैठक में जिला संयोजक सदानंद यादव,जिला सलाहकार मदन चौहान, जिला उपाध्यक्ष श्यामदेव राय, जयकरन शाह ,हरेंद्र सिंह, मारकंडेय सिंह, जिला कोषाध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, सतेन्द्र यादव, विजय नारायण यादव,सुनील राय,लाल प्रताप सिंह,जितेन्द्र सिंह,हंशनाथ यादव,राज प्रताप यादव, राजन कुशवाहा, शाहिल मंसूरी,सतवंत प्रसाद, बृजेश प्रजापति,सुधीर चौहान सहित सैकड़ों किसान उपस्थित है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version