Deoria News देवरिया टाइम्स। विद्यालय की छोटी-छोटी जिम्मेदारियां बालक में कर्तव्य बोध की भावना विकसित करती हैं उसे छात्र जीवन में ही अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होने लगता है । वह विद्यालय की व्यवस्था में मिली छोटी-छोटी जिम्मेदारियां को निर्वहन करते-करते वह यह सीख जाता है कि जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान किस तरह करना है। यह कहना है अतिरिक्त जिला जज बिहार प्रदेश दयाशंकर तिवारी का ।
वह आज नगर के सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास देवरिया के माधव सभागार में आयोजित छात्र सांसद शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसी परंपरा सिर्फ विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में ही देखने को मिलती है जहां छात्र संसद का गठन कर विद्यार्थियों में जिम्मेदारी बांटकर उन्हें देश के राजनीतिक दायित्व का निर्वहन करना सिखाया जाता है । ऐसे ही छात्र कल देश का भविष्य बनकर उसे उज्जवल बनाते हैं।
कार्यक्रम का आरंभ सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों माननीय दयाशंकर तिवारी अवकाश प्राप्त अतिरिक्त जिला जज बिहार प्रदेश, प्रबंधक श्री मुन्नीलाल शर्मा, अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्चन से हुआ। अतिथि परिचय व छात्र संसद की परिकल्पना विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने दिया।
परिचयों परांत प्रधानमंत्री भैया प्रत्यूष द्विवेदी तथा उप प्रधानमंत्री भैया अरुणेंद्र प्रताप को शपथ ग्रहण श्री दया शंकर तिवारी ने दिलाया। मुख्य न्यायाधीश अमांन अख्तर उप न्यायधीश सात्विक प्रताप, सेनापति शिवम मिश्रा को श्री अशोक श्रीवास्तव ने एवं छात्र संसद के नेता प्रतिपक्ष पदाधिकारी को उनके पद एवं गो पनीयता की शपथ श्री मुन्नीलाल शर्मा ने दिलाई । शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने समस्त निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने आभार ज्ञापन संबोधन में प्रबंधक मुन्नीलाल शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके कर्तव्य मार्ग में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का वादा किया और कहा कि आप सब मिलकर विद्यालय की प्रगति हेतु जो कार्य हो सकते हैं वह कीजिए हम सब आपके साथ हैं। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अशोक यादव ने किया ।
इस अवसर पर आचार्य श्री जगदीश प्रसाद अमरेंद्र उपाध्याय, चंद्र प्रकाश सिंह, मनोज कुंदन, हरिनाथ त्रिपाठी, प्रेम विकास तिवारी, अक्ष्यवरपति त्रिपाठी, उमेश मिश्रा ,विनोद मिश्रा सहित समस्त आचार्य परिवार एवं छात्र सांसद भैया उपस्थित रहे।