Deoria News:देवरिया टाइम्स। बुधवार की भोर में जिले के लार थाना क्षेत्र के अमौना के समीप रफ्तार गैंग का सरगना नितेश यादव और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया। इस दौरान गैंगस्टर के बाए पैर में गोली लग गई। उसे उपचार के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर जिले के आला पुलिस अधिकारियों में अस्पताल पहुच कर जानकारी ली।
आपको बता दे कि सुरौली थाना क्षेत्र निवासी नितेश यादव उर्फ रफ्तार यादव रफ्तार गैंग का सरगना है। जिसके विरुद्ध सलेमपुर कोतवाली में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई हुई थी। जिसके बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गैंगस्टर का सरगना नीतेश यादव लार क्षेत्र में है। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एसओजी प्रभारी भोर में ही लार पहुच गए। इस दौरान लार के प्रभारी निरीक्षक कपिलमुनि चौधरी भी साथ थे। जब पुलिस की टीम सहजौर चौराहे पर पहुची तो पुलिस की टीम को देख गैंगेस्टर अमौना की तरफ भागने लगा । जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया। तो गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे गैंगेस्टर एक एक पैर में गोली लग गई और वही मौके पर ही गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने लार पीएचसी में गैंगेस्टर का प्राथमिक उपचार कराया । उसके बाद उसे इलाज के लिए पुलिस ने देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके बाद से एक बाइक और पिस्टल भी बरामद किया है।
पांच दिन पूर्व वायरल हुआ था वीडियो
रफ्तार गैंग का जिले के मदनपुर, सुरौली व रुद्रपुर में दहशत है। पांच दिन पहले ही एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस गैंग पर हत्या के प्रयास,लूट,चोरी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।