Deoria News: देवरिया टाइम्स
सनबीम स्कूल देवरिया में हर वर्ष हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोज तिवारी( अपर जनपद न्यायाधीश देवरिया), विशिष्ट अतिथि अलका सिंह (अध्यक्षा नगर पालिका परिषद देवरिया), विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा, उपनिदेशिका नीतू मिश्रा और प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने संयुक्त रूप से तुलसी वेदी पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो. शरद चंद मिश्र (प्राचार्य बीआरडी पीजी कॉलेज देवरिया)प्रो. अजय कुमार शुक्ला( विभागाध्यक्ष आग्ल भाषा विभाग डीडीयू विश्वविद्यालय गोरखपुर )प्रो. भावना सिन्हा (बीआरडी पीजी कॉलेज देवरिया) प्रो. संजय कुमार (बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया) डॉ. अश्वनी पांडेय, आशीष पांडेय (मुख्य प्रबंधक एसबीआई कोतवाली रोड़ देवरिया)आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रोत्साहन समारोह का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन करना जिससे वे भविष्य में और अच्छा करने के लिए उत्साहित हो सकें। इस समारोह में सत्र 2023-24 में अपनी- अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया जिनमें कक्षाश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों जिनमें हृयान हेमंग, प्रणम, देवांश, शांभवी, ओजस्वी, अनंत, प्रत्यूष, काव्या, श्रेया,रूही, हर्ष, अदिति, अर्णव, सिद्धि, खुशी, प्रत्यूष,न्यासा,हुमैद, सात्विक, अंश, दिव्यांश, ऋषिका,भाव्या, आदित्य, सौम्या, दिव्या, सार्थक, सौम्या, अर्णव, प्रियांशी, धृति, अर्श, उत्कर्ष, राघवेंद्र, वैष्णवी,आशीष, लाइवा, प्रखर, अहमद, अहमद,
साकिब,सृष्टि, आकाश, खुशबू, अनुराग, आदित्य, मानसी, युवराज, अनुष्का, श्रेया, उन्नति, सायरा,अक्षिता, नव्या, दक्षिता, माही, अद्विक,समृद्धि आदि रहे।विषय वार सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में सौरभ, अब्दुल, रहमान, तनुश्री, आकांक्षा, आयुषी, ईशान, आर्या,पलक, रोशन, दर्शी, पर्व, अथर्व आदि रहे।सत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थीयों में कार्तिक, अंशिका,देवांश तथा अंश रहे। गायन, वादन, नृत्य, तथा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। लगातार 6 वर्षों से 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में हुमैद, सार्थक सिंह, हमद, नितेश सिंह और प्रखर को सुपर ल्यूमिनरी श्रेणी तथा लगातार दो वर्षों से 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में शांभवी,श्रेया,खुशी,अर्श पाराशर, उत्कर्ष पांडेय आदि को ग्रैंड मास्टर श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। इन सभी मेधावियों को गणमान्य अतिथियों ने स्मृति-चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को वर्ष भर छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने वाद्य-यंत्रों की युगलबंदी के साथ कृष्ण की स्तुति पर आधारित गीत “जाऊं तोरे चरण कमल पर वारि” प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कक्षा चौथी व पांचवी के विद्यार्थियों द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करती हुई नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें श्रेया, प्रत्यूष, हृयान, प्रत्यूषा आदि ने भाग लिया। कक्षा नौवीं के छात्रों द्वारा समारोह के थीम पंचकोश पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर छात्रों को अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचान कर उन्हें जागृत करने के लिए प्रेरित किया गया। कक्षा छठवीं,सातवीं और नौवीं की छात्राओं द्वारा “मुरली की ये धुन” गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां की सराहना करते हुए सभी मेधावियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते कहा कि कोई परिवार या संस्था तभी उन्नति करती है जब उसके सभी सदस्य मिलकर प्रयास करते हैं। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकालकर इस समारोह की शोभा बढ़ाई। इसी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।