Deoria News:देवरिया टाइम्स
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया की जिला इकाई ने संयोजक जयशिव प्रताप चन्द के नेतृत्व में सीडीओ से मिलकर दम्पती शिक्षकों में से एक (महिला शिक्षिकाओं), गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों और छोटे बच्चों की माताओं को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने की मांग किया
जिला संयोजक ने कहा कि ऐसे मतदान कर्मी शिक्षकों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों और मानवीय आधार पर राहत प्रदान किया जाए। प्रदेश में भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते ऐसे कार्मिकों द्वारा निर्वाचन ड्यूटी कर पाना काफी कठिन है। दम्पती कार्मिक के लिए निर्वाचन आयोग ने हाल में आदेश जारी किया था। इसके अलावा निर्वाचन ड्यूटी के दौरान गर्मी और लू से बचाव के पूरे इंतजाम करने का भी अनुरोध किया।
सह संयोजक विवेक मिश्र ने कहा कि मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण ग्रीष्मावकाश से पहले ही पूरा कर लिया जाय। अनेक कार्मिकों गैर जनपद निवासी हैं। इसलिए ग्रीष्मावकाश में प्रशिक्षण आयोजित करने से उन्हें भी दिक्कतें होंगी।
इस दौरान अशोक तिवारी, शशांक मिश्र, विवेक मिश्र, गोविंद सिंह,आशुतोष चतुर्वेदी, नर्वदेश्वर मणि, वागीश मिश्र, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रमोद कुशवाहा, आशुतोष नाथ तिवारी, अभिषेक जायसवाल ज्ञानेश यादव आदि उपस्थित रहे।