Deoria News:देवरिया टाइम्स। विकास भवन की गाँधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में रू0 50.00 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला विकास अधिकारी / परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं अन्य समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अधिशासी अभियन्ता, यू०पी० सिडकों द्वारा बताया गया कि जनपद देवरिया में स्वीकृत राजकीय पालीटेक्निक देवरिया में ए०आई०सी०टी० ई०के मानकों का पूर्ण करने हेतु भवन निर्माण कार्यों की प्रगति कार्य स्थल परिसर में नये पुराने वृक्षों को वन विभाग द्वारा नहीं कटवाने से कार्य शुरू नहीं हो सका है। इसमें वन विभाग द्वारा घोर लारवाही बरती गई है। वन विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जनपद देवरिया भाटपार रानी ( भवानी छापर) में आई०टी०आई० भवन का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल० द्वारा कराया जाना है। समीक्षा में पाया गया कि कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। परियोजना प्रबन्धक की घोर लापरवाही की वजह से कार्य शुरू नहीं हुआ है। कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। जनपद देवरिया में 07 स्थानों पर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय परिसर में एकेडमिक ब्लाक एवं छात्रावास का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल०द्वारा कराया जा रहा है, कार्य को तेजी से बरसात के पूर्व पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जनपद देवरिया के थाना कोतवाली के अन्तर्गत बरियारपुर में नवीन पुलिस थाना बरियारपुर के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य (टाइप-ए के 03 नग टाइप-बी के 23 नग आवास) निर्माण कार्य को तेजी से श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद देवरिया के 17 थानों में 40 क्षमता हास्टल / बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल० द्वारा कराया जा रहा है। कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर, तेजी से कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा में पाया गया कि जनपद देवरिया के अहिल्यापुर में स्थित दुर्गा मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य, जनपद देवरिया के ग्राम बरियारपुर के स्थित कोटेश्वरी देवी स्थल के पर्यटन विकास कार्य, जनपद देवरिया में स्थित जैन पर्यटक स्थल पुष्पदंतनाथ मंदिर खुखुन्दु के पर्यटन विकास कार्य, जनपद देवरिया के तहसील सदर में स्थित अमेठी मंदिर स्थल के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य, जनपद देवरिया के पथरदेवा में राजकीय डिग्री कॉलेज में 05 लेक्चर हाल व 01 कॉमन हाल का निर्माण कार्य, जनपद देवरिया के पथरदेवा में राजकीय डिग्री कॉलेज में 100 बेडेड हास्टल एवं बैडमिन्टन कोर्ट का कार्य का 08 माह व्यतीत होने के बावजूद भी अनुबन्ध गठन का कार्य पूरा नहीं किया गया है, जिससे कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। परियोजना प्रबन्धक यू०पी०पी०सी०एल० को अगले 05 दिनों में अनुबन्ध गठन की कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। परियोजना प्रबन्धक, उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लि0 देवरिया इकाई द्वारा बताया गया कि राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज देवरिया (नया महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया) का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है हैण्डओवर की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये गये कि हैण्डओवर की पुष्टि के लिए वेरीफिकेशन प्राचार्य महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय से अवश्य करा ली जाय। राजकीय आई०टी०आई लीलापुर बैतालपुर देवरिया संस्थान के भवन की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य- राजकीय आई०टी०आई लीलापुर बैतालपुर देवरिया संस्थान के भवन की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य की समीक्षा में परियोजना प्रबन्धक, उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लि०द्वारा बताया गया कि जनपद देवरिया की पुलिस लाइन में ट्रजिट हास्टल (G+12 ) 02 ब्लाक पुलिस लाइन देवरिया का इन्वेन्ट्री भेज दी गयी है। हैण्डओवर कराये जाने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा में पाया गया कि राजकीय आई०टी०आई लीलापुर बैतालपुर देवरिया संस्थान के भवन की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य बन्द है। परियोजना प्रबन्धक उ०प्र० राज्य निर्माण सहकारी संघ लिगोरखपुर की अकर्मण्यता की बजह से कार्य पूर्ण कराने में अनवाश्यक रूप से विलम्ब हो रहा है। स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड द्वारा 20 परियोजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है। जो परियोजनाएं अभी पूर्ण नहीं हुई है उन्हें 30 तारीख तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद देवरिया में 09 मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसिमिनेशन सेन्टर का निर्माण कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी देवरिया को हैण्डओवर कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। ।
अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) बैठक में अनुपस्थित थे, जिसके वजह से जनपद देवरिया में जल निकासी हेतु स्वीकृत परियोजना की समीक्षा नहीं हो सकी। अनुपस्थिति के सम्बन्ध में जारी पिछले पत्रों का हवाला देते हुए जिलाधिकारी के स्तर से पत्र जारी कराये जाने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र०पुलिस आवास निगम लि०गोरखपुर बैठक में अनुपस्थित थे। स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये।