Deoria News देवरिया टाइम्स।
मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देष पर स्ट्रीट सिचूवेसन रोड जैसे जगहों पर रहने वाले बच्चों के लिए रेस्क्यू अभियान हेतु समीक्षा बैठक कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई देवरिया में प्रभारी जिला प्रोबेषन अधिकारी श्री जय प्रकाष तिवारी की अध्यक्षता में किया गया, बैठक में श्रम विभाग, पुलिस विभाग, डी0सी0पी0यू0 एवं चाईल्ड लाईन के प्रतिनिधि के द्वारा प्रतिभाग किया गया,
श्री तिवारी द्वारा यह बताया गया की मा0 उच्चतम न्यायालय में योजित रिट पीटिषन (सिविल) 6/2021 में पारित आदेष के अनुपालन एवं मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देषों के बारे में पूर्ण जानकारी दिया गया, मा0 आयोग के आदेष के अनुपालन में रोड जैसे जगहों पर रहने वालें बच्चों को रेस्क्यू किये जाने हेतु रोस्टर बनातें हुए हॉट स्पाट चिन्हित कर आयोग को सूचना प्रेषित की गयी है। चिन्हित हॉट स्पाट देवरिया गोरखपुर ओभर ब्रीज अन्डर पास, मलीन बस्ती नियर रेलवे स्टेषन, मलीन बस्ती भीखमपुर रोड, बस स्टैंड, रेलवे स्टेषन, कोतवाली रोड, एवं ंनियर जिला जेल के स्थलों का रेकी एवं भ्रमण किया गया,
बच्चों को रेस्क्यू किये जाने हेतु आयोग द्वारा एक नोडल आफिसर भी नामित किया जाना है, भ्रमण के दौरान भीखमपुर रोड, बड़हरा पुल झूगी झोपड़ी के बच्चो एवं उनके परिवारों से मिलकर उनके षिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया गया, बच्चों के परिवारों के द्वारा बताया गया किसी भी बच्चें प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जा रहे है, श्री तिवारी द्वारा बच्चों एवं उनके अभिभावकां को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने हेतु एवं सरकारी स्वाथ्य लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया, भ्रमण के समय श्रम प्रर्वतन अधिकारी षषि सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना ए0एच0टीयू0 टी0जे0 सिंह, श्री राजेष कुमार यादव, सोषल वर्कर डी0सी0पी0यू0, सुनिल तिवारी सम्न्यवक चाईल्ड लाईन कोलैब, एवं प्रभारी जिला प्रोबेषन अधिकारी श्री जय प्रकाष तिवारी उपस्थित रहे।