Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरिया सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली जिन्हें दूर करने के संबन्ध में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बीआरसी परिसर में रैंप-वे न होने पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने सात दिन के भीतर रैंप-वे निर्माण का निर्देश दिया। कहा कि समस्त सरकारी कार्यालयों को दिव्यांगजनों के लिए अधिक से अधिक सुगम्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में बने शिक्षक भवन का भी निरीक्षण किया। हाल ही में साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से उक्त भवन का जीर्णोद्धार किया गया है। किंतु, जीर्णोद्धार कार्य अधोमानक पाया गया। भवन में लगे दरवाजे मानकविहीन मिले। दीवार की प्लास्टर उखड़ने लगी है। परियोजना की जानकारी देने वाला बोर्ड मौके पर लगा नहीं पाया गया। डीएम ने उक्त जीर्णोद्धार कार्य की जांच अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ज्ञान धन सिंह एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग दुर्गेश गर्ग की दो सदस्यीय समिति से कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका की जांच भी की जिसमें वशिष्ठ यादव एवं सतीश द्विवेदी अनुपस्थित मिले। डीएम ने इन दोनों कार्मिकों के एक दिन के वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया।
डीएम ने विभिन्न अध्यापकों के ऑनलाइन अवकाश स्वीकृति के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि 10 मई 2022 से अब तक 81 अध्यापकों के चाइल्ड केयर लीव, 119 के मेडिकल लीव और 21 अध्यापकों की मेटरनिटी लीव स्वीकृत हुई है। आज ब्लॉक में कुल 34 अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर रहे। डीएम ने परिसर में साफ-सफाई के दृष्टिगत भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी विजयपाल नारायण त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने किया जिला पंचायत परिसर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज जिला पंचायत परिसर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम आज की ओपीडी के विषय में जानकारी प्राप्त की। मेडिकल ऑफिसर डॉ करुणालता ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे तज उन्होंने 24 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया है। डीएम ने आयुर्वेदिक दवाओं के स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन भी किया तथा केंद्र द्वारा दिए जा रहे है योग प्रशिक्षण के संबंध में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम ने योग के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।