1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज जिलाधिकारी के कार्यकक्ष में 23 ग्राम पंचायत अधिकारियों को लैपटॉप प्रदान किये।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि पंचायत अधिकारियों को यह लैपटॉप उनके कार्य दायित्वों को पारदर्शिता, समयबद्वता के साथ निष्पादन में काफी उपयोगी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीखने की लगन सदैव बनी रहनी चाहिये। यही व्यक्ति को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा कि सभी पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत दो ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव के रुप में विकसित करें और उसका निरीक्षण भी करायें। अच्छे कार्य करने वाले पंचायत अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा। ग्राम पंचायत कार्यालयों को अपडेट सुसज्जित रखने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे अच्छा कार्य वातावरण विकसित होगाा। उन्होंने पंचायत सहायकों के माध्यम से कॉमन सर्विस सेन्टर को पूरी तरह सक्रिय किये जाने काभी निर्देश दिया। कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी अन्य मॉडल गांव के विकास को देखें और वैसा ही जनपद में भी मॉडल गांव बनाने के लिए ग्राम प्रधानो से समन्वय रख कर प्रयास करें।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्य दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए शासन के संचालित योजनाओं का लाभ पात्र जनो तक पहुॅचाने में अपनी भूमिका निभायें। उन्होंने इस कार्य में लैपटॉप का उपयोग किये जाने व अभिलेखों को पूरी तरह सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पात्रजन योजनाओं से वंचित न रहें, इसके लिए वे प्रमुखता से कार्य करें।


लैपटॉप प्राप्त करने वालो में वर्ष 2017 में आयोग द्वारा नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता, प्रिती सिह, विवेक कुमार, संकटा प्रसाद शास्त्री, प्रवीण कुमार, नरेन्द्र कुमार शुक्ला, रत्नेश कुमार द्विवेदी, शिवहरि प्रभाकर,
शशिभूषण कुमार, रिया यादव, फरीना खातुन, आलोक कुमार सिंह, रिकी सिंह, विनोद कुमार भारती, राकेश कुमार, मनोज यादव, शिखा मल्ल, विजय विश्वकर्मा, अभिनव प्रताप, ज्योती स्वरुप, मनीष कुमार कन्नौजिया, सत्येन्द्र कुमार यादव एवं साधना मल्ल सम्मिलित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here