1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरियाटाइम्स। गांधी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता एवं शासन द्वारा नामित जनपदीय नोडल अधिकारी डा० पीयूष त्रिपाठी, उप निदेशक पशुपालन विभाग लखनऊ की उपस्थिति में प्रदेश में बेसहारा गोवंशों के भरण-पोषण हेतु भूसा संग्रहण तथा अस्थायी गो आश्रय स्थलों व मुख्यमंत्री जी सहभागिता योजना में सुपुर्द गोवंशों के भरण पोषण हेतु डी०बी०टी० द्वारा सीधे धनराशि का भुगतान किये जाने तथा संरक्षित गोवंशों को ग्रीष्म ऋतु से बचाने हेतु किये गये उपाय व तैयारियों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गयी।


बैठक में जनपद में आवश्यकता के अनुरूप अस्थायी / स्थायी गो आश्रय स्थलों का निर्माण तथा उनमें आवश्यक सुविधाओं की स्थिति, वर्ष 2022-23 में वृहद गो संरक्षण केन्द्रों हेतु दी गयी धनराशि के सापेक्ष निर्माण प्रारम्भ होने एवं प्रगति की स्थिति तथा उससे पूर्व में स्वीकृत वृहद गो संरक्षण केन्द्र के निर्माण एवं संचालन की स्थिति, गो आश्रय स्थलों में भूसा, हरा चारा, चोकर एवं पेयजल की उपलब्धता, जनपद में दान व क्रय द्वारा भूसा संग्रहण एवं भूसा बैंकों के निर्माण की स्थिति, गो आश्रय स्थलों में गर्मी से बचाव के प्रबन्ध, शेड, प्रकाश की व्यवस्था, आगामी वर्षों के दृष्टिगत जल निकासी की व्यवस्था एवं औषधियों की उपलब्धता व उपचार तथा टीकाकरण की स्थिति, जनपद में एस०एफ०सी० पूलिंग के माध्यम से उपलब्ध धनराशि व पशुपालन विभाग से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष व्यय, उपभोग एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति शासन द्वारा प्रारम्भ किये गये डी०बी०टी० द्वारा भुगतान हेतु गो आश्रय पोर्टल पर गौ आश्रय स्थलों के डाटा अपलोडिंग की स्थिति तथा मा0 मुख्यमंत्री जी सहभागिता योजना में सुपुर्द गोवंशों व लाभार्थियों का बैंक विवरण तथा आधार फीडिंग में आ रहे गैप को दूर कराया जाना तथा एम०आई०एस० और गो आश्रय पोर्टल के डाटा में एकरूपता को सुनिश्चित करने के लिए समाधान किया जाने की समीक्षा की गयी।


बैठक में उप जिलाधिकारी – बरहज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक अभियन्ता, लो०नि०वि० (निर्माण खण्ड), अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, न०पा०/न०प० समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी / पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को गो आश्रय स्थलों पर हरा चारा बुवाई वृक्षारोपण तथा आडिट पूर्ण कराने हेतु तथा मा मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत दिये गये गौवंश की निर्धारित प्रारूप पर सत्यापन रिपॉट ग्राम पंचायत अधिकारी / लेखपाल द्वारा प्रत्येक माह की 25 से 27 तारीख तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने की स्थिति, गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि के मांग-पत्र, सत्यापन रिर्पाेट के साथ प्रत्येक माह की 27 तारीख तक निर्धारित प्रारूप पर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को जनपद में संचालित समस्त कांजी हाउस से समीप भूमि का चिन्हांकन करते हुए चारागाह निर्माण / हरे चारे की बुवाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। निमार्णाधीन वृहद गो संरक्षण केन्द्र सुकरौली का निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराते हुए गेट एवं पानी की टंकी लगवाने हेतु अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। जनपद में गो आश्रय स्थलों के भरण-पोषण की धनराशि का आडिट 24 जून तक प्रत्येक दशा में करा लिया जाय, जिससे कि शासन को उपभोग प्रमाण-पत्र प्रेषित किया जा सकें।


जनपदीय नोडल अधिकारी डा० त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि विगत 03 दिवसों में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान कही पर कोई भी छुट्टा गोवंश नहीं दिखाई दिया तथा गोशालाओं की स्थिति काफी बेहतर हो गयी है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद देवरिया के गोशालाओं एवं उनमें संरक्षित गोवंशों की स्थिति प्रदेश के अन्य जनपदों से काफी बेहतर है। अन्त में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्त की गयी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here