देवरिया टाइम्स। अपर जिलाधिकारी (प्रo) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं० /न०नि०) गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के अधिसूचना के क्रम में नगरीय निकायों (नगरपालिका परिषद व नगर पंचायत) के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु मतदान 25 जून, 2023 को पूर्वाह्न 08.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक एवं मतगणना उक्त दिनांक को ही अपराह्न 03.00 से कार्य की समाप्ति तक होगा।
उक्त के क्रम में उन्होंने नगर निकायों के निर्वाचित समस्त सदस्यों / मतदाताओं को अवगत कराया है कि मतदान एवं मतगणना की कार्यवाही न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी, कलेक्ट्रेट के कक्ष में सम्पन्न होगा । जनपद देवरिया में नाम वापसी के उपरान्त 01 वर्ग अर्थात अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु मतदान होना है। (निर्वाचन में मतदान गुप्त मतपत्र द्वारा होगा। उम्मीदवार को चुनने के लिए उसके नाम के सामने बने स्थान पर मतदाता द्वारा मोहर लगाकर मत अंकित किया जायेगा। मतदाताओं द्वारा मत स्वयं हीं डाले जायेंगे और कोई मत प्रतिनिधिक मतदान द्वारा नहीं स्वीकार किया जायेगा। यदि कोई मतदाता निरक्षरता अथवा शारीरिक असक्तता के कारण मतपत्र को पढ़ने या उस पर अपना मत अभिलिखित करने में असमर्थ हो तो मतदान अधिकारी, मतदाता द्वारा अनुरोध करने पर मतदाता के निर्देशानुसार मत अंकित करेगा। तत्पश्चात मतदाता स्वयं अथवा मतदान अधिकारी की सहायता से मुड़े हुए मतपत्र को मतपेटी डालेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु हरे रंग का मतपत्र प्रयोग किया जायेगा