देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने मंगलवार को चीनी मिल ग्राउंड के निकट स्थित सिविल लाइन नाला एवं कुरना नाला का निरीक्षण कर मानसून आगमन से पूर्व वर्षा जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रमुख नालों की सफाई 30 जून से पूर्व अनिवार्य रूप से कर ली जाए, जिससे बरसात में जल जमाव न हो।
डीएम ने कहा कि बारिश के मौसम में जल भराव से प्रभावित होने वाले स्थलों की सूची तैयार कर ली जाए एवं स्थान विशेष की परिस्थितयों के अनुरूप जल निकासी की कार्ययोजना तैयार की जाए। डीएम ने ईओ रोहित सिंह को प्रमुख नालों की सफाई की निगरानी करने का निर्देश दिया। डीएम ने खोराराम स्थित कुरना नाला परियोजना की प्रगति के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।