1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News:देवरिया टाइम्स। पंचांग तिथियों के अनुसार वर्तमान वर्ष 2023 में मकर संक्रान्ति का त्यौहार 14 एवं 15 जनवरी दिन शनिवार व रविवार को मनाया जाना है। मकर संक्रान्ति के इस अवसर पर प्रात:काल से ही अधिक संख्या में श्रद्धालु जनपद के नदियों एवं प्रमुख स्नान घाटों पर स्नान करने जाते हैं, जिसमें अत्यधिक भीड़ इकट्ठा होती है इसको दृष्टिगत रखते हुए मकर संक्रान्ति के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं इस अवसर पर इकट्ठा होने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व्यवस्थायें सुनिश्चित कराया जाना आवश्यक है।


जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उपरोक्त के दृष्टिगत तहसील बरहज व रुद्रपुर हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है। इसी प्रकार तहसील सदर हेतु एडीएम एफआर तथा तहसील भाटपार रानी व सलेमपुर हेतु एडीएम प्रशासन को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद के समस्त प्रमुख स्नान स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश पेयजन / साफ-सफाई / गोताखोर / नाव एवं सुरक्षा मानकों को प्रदर्षित करने वाले बैनर पण्डाल एवं चिकित्सा सुविधा हेतु चिकित्सीय टीम के साथ पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।

उपरोक्त व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रूप से सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) / खण्ड विकास अधिकारी / नगरीय क्षेत्रों के लिए समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका / नगर पंचायत को निर्देशित किया जाता है कि अपनी देख-रेख में व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे। इस कार्य का पर्यवेक्षण किये जाने हेतु समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, जनपद देवरिया को उनके क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तत्काल प्रभाव से तैनात किया गया है तथा समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, जनपद देवरिया अपने उप जिला मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु उत्तरदायी होंगे।

उक्त के अतिरिक्त जनपद की तहसीलों को सुपर जोनल क्षेत्र में विभाजित करते हुए सुपर जोनल मजिस्ट्रेटगण की तैनाती तत्काल प्रभाव से इस निर्देश के साथ की गई है कि सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट / पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय कर उपरोक्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here