Deoria News देवरिया टाइम्स।
सेवाज्ञ संस्थानम द्वारा संत विनोबा पी जी कॉलेज देवरिया के सभागार में उत्तिष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें – “विरासत की पुनर्प्राप्ति: मूल्य एवं शिक्षा ” विषय पर आचार्य मिथिलेश नंदिनीशरण जी का पाथेय छात्रों एवं शिक्षकों को प्राप्त हुआ ।आचार्य मिथिलेश नंदिनीशरण जी ने कहा कि संसार में जो कुछ निर्मित होता है वो अभाव से ही निर्मित होता है ।
हमारे पूर्वज परंपरा से जो हमें प्राप्त हुआ है उसे बचाए रखना हमारा उत्तरदायित्व है । विद्यार्थियों को तप करना चाहिए।विरासत की पुनर्प्राप्ति तब होगी जब हम चरित्र निष्ठ होकर अपना जीवन यापन करेंगे । हमें संसाधन केंद्रित जीवन नही संस्कार केंद्रित जीवन जीना है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य अर्जुन मिश्र ने कहा आश्रम पद्धति की शिक्षा आश्रित नहीं थी इसीलिए शिक्षा मूल्यपरक होती थी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवाज्ञ संस्थानम के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह एवं महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक मिश्र जी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अर्जुन मिश्र जी ने किया एवं संचालन सहायक आचार्य प्रदीप दीक्षित ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा विवेक मिश्र , प्रियंका राय आशुतोष मणि त्रिपाठी अमित कुमार खुशी तिवारी, प्रगति, नेहा, अभिनव चौबे ,आकाश पांडे अमित पांडे श्याम ,कमलाकर ,सूर्यकांत आदि उपस्थित रहे ।