Deoria News देवरिया टाइम्स।
जनपद में तेज धूप,बढ़ते तापमान व लू के दृष्टिगत आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया के जिला संयोजक श्री जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय के चार्ज पर रहे मुख्य विकास अधिकरी महोदय को विद्यालयों के समय परिवर्तन हेतु ज्ञापन दिया।
इससे पूर्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक सौंप कर विद्यालय अवधि में परिवर्तन की मांग की गई थी किंतु अब तक इस संबंध में कोई सूचना/ आदेश न आने के कारण राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सीधे जिलाधिकारी महोदय को विद्यालय संचालन में आ रही समस्या व विद्यालयी परिवेश में छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के दृष्टिगत चुनौतियों से अवगत कराते हुए समय परिवर्तन की मांग की है।
ध्यातव्य है कि हीट वेब से बचाव हेतु,शिक्षा निदेशक बेसिक,उत्तर प्रदेश,लखनऊ महोदय ने दिनांक 28 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश हीट एक्शन प्लान के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किया है। साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी पूर्व में हीट वेब तथा लू से बचने हेतु दिशा-निर्देश सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित किया गया था।
इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय से परिस्थितियों के अनुकूल प्राथमिक विद्यालय के संचालन को परिवर्तित कर सुबह 7.00 से 12:00 बजे तक करने का आग्रह किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में अशोक तिवारी, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी,विवेक मिश्रा,सत्य प्रकाश त्रिपाठी ,अभिषेक जायसवाल,शशांक मिश्रा आशुतोष नाथ तिवारी , आशुतोष चतुर्वेदी, ज्ञानेश यादव, शिखर शिवम त्रिपाठी समेत कार्यकारिणी के विभिन्न सदस्य शामिल रहे।