प्रदेश के प्रगति को जानने का अवसर देती है प्रदर्शनी: डीएम

0


Deoria News देवरिया टाइम्स।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज विकास भवन प्रांगण में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि प्रदर्शनी आम जनमानस को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सांस्कृतिक विरासत एवं प्रदेश के विकास की नई गाथा से रूबरू होने और अपने प्रदेश को जानने का अवसर देती है।


जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का विशाल नेटवर्क विकसित हुआ है। वर्तमान समय में 6 एक्सप्रेस-वे संचालित है एवं पांच एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है। 5 शहरों में मेट्रो ट्रेन पहुंच गई है और 5 में निर्माणाधीन है। प्रदेश में व्यापक स्तर पर विकास हो रहा है।

राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों की वजह से किसानों के बैंक खातों में सीधा भुगतान हो रहा है। क्रय केंद्र पर बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है। 27 नवीन मंडी स्थलों का आधुनिकीकरण किया गया है। गन्ना किसानों को दो लाख करोड रुपए का रिकॉर्ड भुगतान किया गया है। प्रदेश में 6455 से अधिक गो-आश्रय स्थल स्थापित है, जिनमें दस लाख से अधिक गो-वंश संरक्षित हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से प्रदर्शनी देखने का अनुरोध किया।


पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया की प्रदेश सरकार नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बड़ी मात्रा में निवेश प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को एक ही स्थल पर देखा जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 1.38 लाख विद्यालयों का विकास किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 45 लाख से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं।


जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी 6 मार्च तक संचालित की जाएगी। आमजन प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक उक्त प्रदर्शनी का निःशुल्क अवलोकन कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीओ कृष्णकांत राय, अधिशासी अभियंता सिंचाई दुर्गेश गर्ग, सूचना विभाग से ओमकार पांडेय, मिठाई लाल, अनिरुद्ध, सोनू कुमार, प्रिंस मिश्रा, अनिल मिश्रा सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version