Deoria News देवरिया टाइम्स।
शनिवार की देर रात जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के पिपरा मिश्र में कुल्हाड़ी मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। दो दिन पूर्व ही वह अपने परिवार के साथ होली मनाने गांव आया था।
पुलिस ने बहन की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हत्या के पीछे महज चार फीट भूमि का विवाद बताया जा रहा है।
पिपरा मिश्र गांव के अनिल चतुर्वेदी (48) दिल्ली में परिवार सहित रहते थे। वह एक बैट्री कंपनी में नेशनल हेड के तौर पर नियुक्त थे। उनका शनिवार की रात करीब नौ बजे दरवाजे के पास घोठा की सहन की जमीन को लेकर पट्टीदारी के लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने इन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
अनिल चतुर्वेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पत्नी वंदना, एक बेटा और एक बेटी व मां ऊषा देवी बेसुध हो गईं।
बहन कल्पना की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही प्रद्युम्न उर्फ प्रदीप चतुर्वेदी, रमेश, शिल्पी, आशीष उपाध्याय, सूरज के खिलाफ हत्या और बलवा की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ देवआनंद ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।