प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत खाद्य उद्योग मेला का हुआ आयोजन

0

Deoria Newsदेवरिया टाइम्स । उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र० द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पी.एम. एफ. एम.ई.) योजनान्तर्गत राजकीय पौधशाला भुजौली देवरिया में खाद्य उद्योग मेला का आयोजन किया गया। मेला का आयोजन राम सिंह, जिला उद्यान अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।


जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह द्वारा योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना में पूँजीगत लागत का 35 प्रतिशत केडिट लिंक्ड सब्सिडी के रूप में लाभार्थी के खाते में सीधे दिया जाता है जो कि अधिकतम 10.00 लाख हो सकता है। इसमें खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यम ब्रेड, बिस्किट, नमकीन, राइस मिल आटा चक्की केला राइपेनिंग, तेल कोल्हू, गुड, उद्योग मसाला हल्दी उद्योग, अचार-मुरब्बा उद्योग, दुग्ध उत्पाद उद्योग, पेडा बनाने का उद्योग, बेकरी उद्योग आदि पर नवीन इकाई अथवा इकाई विस्तार पर परियोजना लागत का 90 प्रतिशत बैंक ऋण तथा 10 प्रतिशत कृषक के स्रोतों से व्यय किया जाता है। साथ ही समूह बनाने और उससे आय अर्जित करने के मुलभूत तरीकों को बताया गया। प्रभारी फल संरक्षण केन्द्र द्वारा आंवले का मोरबा और मिक्स अचार बनाने की विधि विस्तार पूर्वक बताई गयी।


मीना मद्धेशिया अध्यक्ष सरस्यता समूह धनौती द्वारा समूह बनाने और उसके संचालन के सम्बन्ध में सभी को विस्तारपूर्वक बताया गया। किरन राव अध्यक्ष किरन सहायता समूह बेलवा बजार देवरिया द्वारा बताया गया कि उनके समूह द्वारा एक जिला एक प्रोडक्ट उत्पाद योजना में सजावटी सामान बनाते व विक्रय करते हैं तथा अब पी०एफ०एम०ई० योजना से जुड़कर खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में भी कार्य करना है। मोहन पाठक अध्यक्ष जागेश्वर एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी लिए पटखौली बरहज द्वारा बताया गया कि उनके एफपीओ से 250 किसान जुड़े हुए हैं, जिन्हें एफ०पी०ओ० द्वारा कृषि उपकरण कृषि कार्य हेतु समय-समय पर उपलब्ध कराया जाता है तथा उनके द्वारा योजना में जा रही समस्या के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि 35 प्रतिशत सब्सिडी की धनराशि बहुत कम है इसे 90 प्रतिशत किया जाना चाहिए, जिससे गरीब कृषकों/उद्यमियों में रूचि उत्पन्न हो सकें। साथ ही श्री पाठक ने बरहज विकास खण्ड की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने एफ०पी०ओ० से बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराने के लिए भी कहा तथा महिलाओं के उन्नयन हेतु अन्य प्रदेशों में भ्रमण कार्यक्रम कराये जाने की माग की। खादी ग्रामोद्योग द्वारा विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में बताया गया। कृषि अधिकारी केनरा बैंक द्वारा लोन लेने हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया। सीता राम यादव, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक द्वारा बताया गया कि इस योजना में आज 10 उद्यमियों का पंजीयन हुआ है तथा अबतक 2 उद्यमियों का लोन सेक्शन हुआ है तथा अगला कार्यक्रम 29 दिसंबर 2022 को राजकी पौधशाला भुजौली देवरिया में ही होगा तथा अन्त में सभी जागतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।


मेले में सीताराम यादव वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक लिमन होता, कृषि अधिकारी कैनरा बैंक अमर नाथ त्रिपाठी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी हरिप्रकाश तिवारी प्रभारी,राजकीय फल संरक्षण केन्द्र मोहन पाठक, जोगेश्वरी प्रोड्यूसर कम्पनी लि बरहज देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, देवराज एग्रीटेक फार्मर प्रोड्यूसर क0 लि0 भटजमुआव ज्ञानेश्वर सिंह, विकासशील किसान कृषि प्रोड्यूसर क० कपरवार किशोर तिवारी, जेटको न्यू एग्रोटेक प्रोड्यूसर क० देवरिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, उद्यमियों / नव उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version