Gorakhpur News देवरिया टाइम्स।
फिजियोथेरेपी एक तरह का चिकित्सक उपचार है, जो कई तरह की रिकवरी के साथ शरीर की जकड़न को दूर कर सकती है. दर्द या शरीर की जकड़न का इलाज सिर्फ दवा से ही काफी नहीं होता, इसके अलावा फिजियोथेरेपी से भी शरीर की जकड़न और दर्द को कम किया जा सकता है. फिजियोथेरेपी एक ऐसी तरह की थेरेपी होती है, जो मेडिकल साइंस का ही एक हिस्सा है. इसमें इलाज के कई तरीके होते हैं, जिसमें हाथों की कसरत, एक्सरसाइज, पेन से रिलीफ मूवमेंट के दर्द को दूर करने में मदद मिलती है. देखा जाए तो फिजियोथेरेपी का मुख्य उद्देश्य शरीर के रोगों को जानकार रोगी को उससे मुक्ति दिलानी है.
जानते हैं कि फिजियोथेरेपी में शरीर के जकड़न का इलाज कैसे किया जाता है:
कैसे कारगर है फिजियोथेरेपी:
अगर आप ये सोचते हैं कि फिजियोथेरेपी सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही होती है, तो यहां आप गलत हैं. दरअसल, फिजियोथेरेपी का फायदा कोई भी उठा सकता है. जोड़ों और हड्डियों के साथ दिल और दिमाग को हेल्दी रखने में फिजियोथेरेपी काफी मददगार है.
सर्वाइकल स्पॉनडिलाइटिस में फिजियोथेरेपी काफी फायदेमंद है.
लम्बर स्पॉनडिलाइटिस में फिजियोथेरेपी मददगार है.
सर्वाइकल नेक पेन से भी फिजियोथेरेपी राहत दिला सकती है.
अगर गठिया की समस्या है तो फिजियोथेरेपी इसके लिए फायदेमंद है.
कमर और गर्दन के दर्द के साथ शरीर की जकड़न को फिजियोथेरेपी की मदद से दूर किया जा सकता है.
आधुनिक मशीनों और रोग के अनुसार कसरत करा कर रोग ठीक करने की विधा है फिजियोथेरेपी
आरोग्य फिजियोथेरेपी
तारामंडल गोरखपुर