देवरिया टाइम्स।
विभिन्न फर्जी फाइनेंस कंपनियों के ठगी की शिकार देवरिया की जनता के लिए राहत की खबर है।
कठिन संघर्ष, एवं धरना प्रदर्शन के बाद फाइनेंस कंपनियों के ठगी के शिकार हो चुकी जनता के शिकायतों के लिए, PID एवं BUDS एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी कार्यालय स्थित ऑन लाइन शिकायत पटल स्थापित करने की हमारी मांग को जिला प्रशासन देवरिया ने स्वीकार कर लिया है ।
जनता का धन लूट कर फरार होने वाली कंपनियों के खिलाफ, इन शिकायतों पर धन रिकवरी हेतु आपराधिक एवं सिविल कार्यवाही का प्राविधान है । संघर्ष के साथियों श्री हैदर अली, श्री संदीप तिवारी, श्री अजीत कुमार मौर्य, श्री अशोक सिंह, एवं सैकड़ों साथियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय स्थित कार्यालय का फीता काट उद्घाटन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ, एक बार फिर पीड़ित को न्याय दिलाने के रास्ते में कानून पीड़ित न्याय मंच सहभागी बना, आप सभी की शुभ कामनाएं मिलती रहें, यही उम्मीद ।
चिट फंड कंपनियों के ठगी के शिकार आम जन से आग्रह है कि जिलाधिकारी परिसर स्थित कार्यालय पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में अपनी शिकायत दर्ज कराए ।