बाईपास के मुआवजे के लिए प्रदर्शन आज

0

देवरिया। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी और सीएम योगी आदित्य नाथ ने 12 जून को जिस बाईपास मार्ग का शिलान्यास किया था, उसी बाईपास मार्ग के भूमि के मुआवजे के लिए किसान सोमवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए मुआवजा संघर्ष समिति ने पूरी तैयारी कर ली है।

सबसे पहले किसान टाउन हाल में जुटेंगे, इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे। किसानों का कहना है कि मुआवजे की राशि मामूली है, जो कतई मंजूर नहीं है। इतना ही नहीं किसानों ने बताया कि अति सीमांत किसानों की पूरी भूमि चली जा रही है।

बाईपास मार्ग के निकल रही भूमि के विरोध में किसानों सुबह भूमि बचाओ संघर्ष समिति और भाकियू के नेता सुबह नौ बजे टाउन हाल पर जुटेंगे। इसके बाद प्रदर्शन करेंगे। इसमें काफी संख्या में विभिन्न गांवों

के किसान शामिल रहे। बैठक में अजीत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि किसानों को भूमिविहीन करने का काम किया जा रहा है।

भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के

आंदोलन का समर्थन करते हुए लड़ाई लड़ी जाएगी। भाकियू के पूर्वी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैथवार ने कहा किसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version