48 घंटे के अनदर काम चालू नहीं हुआ तो होगा धरना – विजय

0


देवरिया टाइम्स।
प्रदेश की भाजपा सरकार मे बिजली कटौती से जनता परेशान – विजय आज बरहज विधानसभा की जरजर सडको व बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में भैया फूलवरिया गांव के लोगों ने जोर दार प्रदर्शन किया इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा उत्तर प्रदेश की शारी सडके टुटी व जरजर हो गई हैं लेकिन सरकार को कुछ लेना देना नही हैं यह सरकार सिर्फ़ झुठ का फिता काट व शिलान्यास कर रही हैं

अगर 48 घंटे के अनदर भैया फुवरीया व करुअना मगहरा मार्ग पर काम चालू नही हुआ हम सभी लोग धरना देने का काम करेंगे इस भाजपा सरकार मे विकास का पहिया रुक गया है एक ओर जहां सडकों का बुरा हाल है वहीं भीषण गर्मी से आम जनता परेशान है

और भापजा सरकार के मंत्री चौबीस घंटे बिजली देने की झुठी घोषणा कर रहे है इस सरकार किसान नौजवान बेरोजगार सभी का बुरा हाल हैं इस दौरान मुख्य रूप से अनिश शर्मा, विकास,पंकज कुमार, किसन सिंह ,हितेश, अकित सिंह विशेन,मुन्ना सिंह कमलेश वर्मा,संदिप राजू, महेश शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version