देवरिया टाइम्स।
भाजपा सरकार मे नहीं हुआ बिजली के विकास के लिए कोई काम – विजय
लगातार हो रहे बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और मशाल जुलूस निकालकर कर बरहज देवरिया बाई पास पर प्रदर्शन किया इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है भाजपा सरकार के छ साल के कार्य काल मे बिजली विभाग के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया और ना ही कोई सब इस्टेशन बैठाए गए यह सरकार बस झुठो की सरकार हैं
आज भीषण गर्मी से आम आदमी का बुरा हाल हैं भाजपा सरकार सिर्फ झुठ का घोषणा कर रही हैं कि हमने रिकार्ड तोड़ बिजली भीषण गर्मी में दी यह सरकार रिकार्ड तोड़ बिजली तो नहीं दी पर घर घर मिटर लगाकर रिकार्ड तोड़ बिजली बिल वसुली की है और जनता को परेशान करने का काम की है। इस दौरान मुख्य रूप से निवर्तमान छात्र सभा जिलाध्यक्ष मनोज यादव, अमित प्रधान, संजय सिंह, अनिल शर्मा, राजेन्द्र यादव, विकास यादव शोनू यादव दिपक शर्मा, सेराज अहमद, शमशेर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।