Deoria News देवरिया टाइम्स। सहायक आयुक्त (खाद्य )-ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि आयुक्त महोदया ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देश एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता तथा स्वस्थ खाद्य आदतों एवं स्वस्थ विनिर्माण प्रक्रिया के परीक्षण तथा पके पकाए भोजन की गुणवत्ता की जांच करने हेतु 19 मई 2023 को जनपद के समस्त तहसीलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया एवं पके पकाए भोजन का नमूना संग्रह कर विश्लेषण हेतु प्रेषित किया गया।
विस्तृत विवरण में जनपद के सदर तहसील के प्राथमिक विद्यालय, परसिया मिसकारी, बरहज तहसील के प्राथमिक विद्यालय जय नगरा, सलेमपुर त हसील के खुखुन्दू क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय रारी, रुद्रपुर तहसील के उसरा बाजार प्राथमिक विद्यालय तथा भाटपार रानी तहसील के कंपोजिट विद्यालय जोगौर से मेन्यू के अनुरूप पके पकाए भोजन का नमूना संग्रहित किया गया एवं गुणवत्ता तथा स्वस्थ खाद्य आदतों एवं स्वस्थ विनिर्माण प्रक्रिया के निरीक्षण किए गए तथा विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को खाद्य जागरूकता के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
उपरोक्त कार्य सदर तहसील में संदीप कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी , सलेमपुर तहसील में मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बरहज तहसील में सुभेष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रुद्रपुर तहसील में अजीत कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तथा भाटपार रानी तहसील में रंजन कुमार श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।