Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बैठक विकास भवन के गाँधी सभागार में आहूत की गयी।
उ0प्र0 कौशल विकास मिशन लखनऊ द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय, ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत जनपद में प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु 15 संस्थाओं को 2534 लक्ष्य आवंटित किया गया है।
बास नोलेज ग्रोथ इनिशिएटिव प्रा०लि० गोरखपुर द्वारा 33 के सापेक्ष 22 युवाओं को पंजीकृत किया गया है। लकी स्टील फाल सिलिंग सिस्टम प्रा०लि०, कुशीनगर द्वारा 100 के सापेक्ष 32 युवाओं को पंजीकृत किया गया है एवं 16 युवाओं को रोजगार दिया गया है। सर्वदा श्रीजन शिक्षण एवं सेवा संस्थान द्वारा 150 के सापेक्ष 00 युवाओं को पंजीकृत किया गया है। इस संस्था द्वारा कार्य नहीं करने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने ब्लैक लिस्ट करते हुए इस संस्था को जो भी धनराशि शासन द्वारा प्राप्त है उसे तत्काल वापस कराने हेतु जिला समन्वयक कौशल विकास, देवरिया को निर्देशित किया गया।
बैठक में एस०एस०डी०एफ०/एस०टी०टी० योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद को 12 संस्थाओं को 3223 युवाओं को प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया था। जिसमें फर्स्ट सोर्स प्रशिक्षित 257 युवा, जैन आईटी बेन्स प्रा०लि०, में 108 रा०औ०प्रशि०संस्थान, बैतालपुर में 27 एवं ब्रिज रूफको प्रा०लि० में 216 युवाओं का मूल्यांकन नहीं कराया गया है, जिस कारण मु्ख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन देवरिया को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त संस्थाओं को नोटिस जारी करते हुए तत्काल मूल्यांकन कराना सुनिश्चित करें ।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में एस०एस० डी०एफ० / एस०टी०डी० योजनान्तर्गत 15 संस्थाओं को 2304 युवाओं को प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया था। जिसमें अभी 13 संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ नहीं कराया गया है। प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ नहीं कराये जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन देवरिया को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त संस्थाओं को नोटिस जारी करते हुए तत्काल प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।
आकांक्षात्मक विकास खण्ड गौरीबाजार में प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ कराने हेतु सुनैना समृद्धि फाउन्डेशन, गोरखपुर एवं जैन आईटी ब्रेन्स प्रा०लि० को निर्देशित किया गया कि नवीन केन्द्र स्थापित करते हुए प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।
उपरोक्त के संबंध में जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन, देवरिया को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण करायें तथा सेवा योजन में प्रगति लाये कम प्रगति हेतु सम्बन्धित संस्थाओं को अन्तिम नोटिस जारी करे, साथ जिस संस्था की प्रगति शून्य है उसे तत्काल ब्लैक लिस्ट करने हेतु शासन को अवगत करायें ।