लार/देवरिया टाइम्स। सोमवार को विकास खंड लार के विभिन्न ग्राम पंचायतो के पंचायत सहायक का संगठनात्मक चुनाव सहायक विकास अधिकारी पंचायत के देखरेख में संपन्न हुआ| जिसमें सर्वसमत्ति से अध्यक्ष पद के लिए कुमारी दीपमाला ग्राम पंचायत बौरडीह से चुनी गई |
पंचायत सहायको के संगठनात्मक चुनाव में अन्य पद के लिए उपाध्यक्ष सुप्रिया बहनौली पांडे से मंत्री पद पर ज्योति, मिडिया प्रभारी पद पद रागिनी तथा कोषाध्यक्ष के रूप में नेहा पाण्डेय ग्राम पंचायत महुजा से चुनी गई | संचालक सत्यप्रकाश पाण्डेय, सचिव अल्पना और ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रेम शंकर यादव उपस्थित रहे!
अमित, राहुल जवाहर सिंह, मनोज, साधना, अंकिता, प्रज्ञा, सोनम, अमृता मिश्रा आदि शामिल रहे ।