1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। उ० प्र० शासन के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय एम०एस०एम०ई० दिवस के अवसर पर आज विकास भवन के गांधी सभागार में एक वृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी उ०प्र० की अध्यक्षता में लोक भवन लखनऊ में आयोजित मेगा शो का सजीव प्रसारण स्थानीय उद्यमियों एवं व्यापारियों के समक्ष किया गया। जिले स्तर पर विभिन्न लाभार्थी परक योजना यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद ऋण योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, नारी शक्ति मिशन एवं अन्य योजनाओं में 330 लाभार्थियों के मध्य कुल रू0 13.46 करोड़ का ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वीकृत / वितरित कराया गया, जिसे पाकर स्थानीय बेरोजगार युवा / युवती अपने स्वरोजगार को प्रारम्भ कर सकेंगे।


इस दौरान जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र उसराबाजार के उद्यमियों की समस्या पर विचार किया गया। विगत दिनों प्रदेश में हुए इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग किए विभिन्न निवेशकों के सम्बन्ध में विभागवार अनुश्रवण किया गया। इसमें से अब तक सभी विभागों को मिलाकर कुल 52 इकाईयाँ आगामी जी०बी०सी० हेतु लगभग तैयार हो गयी हैं अर्थात इनमें सितम्बर 2023 तक कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।


इसके अतिरिक्त उद्यम पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में 16 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से जिलाधिकारी द्वारा ऋण स्वीकृत / वितरित होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। अन्त में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन द्वारा धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक करूणेश, आईआईए के अध्यक्ष जे०पी० जायसवाल, सीआईए के अध्यक्ष शक्ति गुप्ता, रवीन्द्र प्रताप मल्ल, अध्यक्ष कोपरेटिव बैंक देवरिया के अतिरिक्त अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here