1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।
देवारिया के गौरीबाजार विकासखण्ड में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र के रामनगर गांव के ग्राम प्रधान मह्नेद्र निषाद द्वारा बगैर रिबोर के इंडिया मार्का हैंडपंप बनवाने के नाम पर फर्जी बिल बाउचर पास कर धन का बंदरबांट कर दिया गया।

गांव के निवासियों ने देवरिया टाइम्स के पत्रकार को बताया कि प्रधान अपनी मनमानी कर रहा है। मनमाने ढंग से मनरेगा में भारी धांधली रहा और जो व्यक्ति काम पर नहीं जाते, उनके फर्जी मस्टरोल भरकर रुपया निकलवाए जा रहे हैं।

पिछले कई सालों से नहीं हुआ एक भी पोखरे का निर्माण व सफाई…

गांव के लोगो ने एक साथ एक आवाज में कहा कि लगातार शिकायत के बाद भी गांव में ना तो एक भी पोखरे का निर्माण हुआ ना ही वर्तमान पोखरो की सफाई, साथ ही कई बार कहने पर भी एक भी जलकल का बोरिंग प्रधान द्वारा नहीं कराया गया।

गांव के ही निवासी इंजीनियर प्रवीण दीवाकर के साथ- साथ गांव के निवासी रोहित, अभय कुमार, मनोज, संभु, अंगद, अभय, दिलीप निषाद ने मुख्यमंत्री पोर्टेल पर लगातर दो बार पोखरे की सफाई को लेकर शिकायत करी, शिकायत संख्या 40019023012266 के आधार पर ब्लॉक के अधिकारी व लेखपाल आकर मुवावना करने के बाद साफ- सफाई का ऑर्डर दिया, इसके वावजूद को ग्राम प्रधान् ने कोई करवाई नहीं की।

गांव के लोगो का आरोप है की ग्राम प्रधान महेन्द्र द्वारा कोई भी विकास का काम नहीं किया जा रहा, सरकार द्वारा जो पैसा मिल रहा, सारा का सारा पैसा प्रधान व सचिव मिलकर अपने जेब भरने में लगे है।

ग्राम प्रधान द्वारा एक भी चबूतरे के निर्माण नही कराया गया जबकी सरकार द्वारा इसका पैसा आ चुका है।

अब देखना है की देवरिया टाइम्स के न्यूज़ कवर के बाद भी प्रधान की नींद टूटती है या नहीं, या आँख बंद करके अपने घर सोये रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here