1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।
देवभूमि विश्वकर्मा समाज की मासिक बैठक कोषाध्यक्ष श्यामानन्द शर्मा के आवास पर अध्यक्ष श्रीनिवास विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक रामबरन विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के छात्रों को शिक्षा में एवं समाज के गरीब एवं निर्धन परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा। वही अध्यक्ष श्रीनिवास विश्वकर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर भव्य श्री विश्वकर्मा पूजा कराने का कार्य यह संगठन करेगा। इसके साथ ही साथ रुद्रपुर विश्वकर्मा मंदिर निर्माण समिति के महासचिव तारकेश्वर विश्वकर्मा ने संगठन को तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर मजबूत कर एकजूट होने पर जोर दिया।


इसी क्रम में प्रभुनाथ विश्वकर्मा, राम अशीष विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।
इसके पूर्व कोषाध्यक्ष श्यामानन्द शर्मा द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं आगंतुकों को अंगवस्त्र एवं कैलेंडर देकर स्वागत किया।
विगत माह की बैठक के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बैठक का संचालन महासचिव चंद्रभान विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर प्रदीप विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, राजन विश्वकर्मा, रूद्रदेव विश्वकर्मा, तारकेश्वर विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, रामदुलारे विश्वकर्मा, राम अशीष विश्वकर्मा, कृष्ण देव विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, धर्मराज विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, जनार्दन विश्वकर्मा, विवेकानन्द शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here