Deoria News: देवरिया टाइम्स।
भटनी-वाराणसी रेल खण्ड पर दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद बुधवार की सुबह मुख्य सुरक्षा आयुक्त भटनी रेलवे स्टेशन पहुचे। उन्होंने भटनी-वाराणसी रेल खण्ड पर दोहरीकरण व रेलवे बाईपास मार्ग के हर मोड़ एवं प्वांइट का निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ कमियों को दूर करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दोहरीकरण व बाईपास मार्ग के शुरू हो जाने से ट्रेनों का आवगमन सामान्य हो जाएगा। छपरा से आकर वाराणसी एवं वाराणसी से आकर छपरा की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों के इंजन की दिशा बदलने से अब मुक्ति होगी व इंजन बदलने में लगने वाले समय की भी बचत होगी।
जानकारी के अनुसार पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्य सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग व डी आर एम वाराणसी विनीत श्रीवास्तव बुधवार को सुबह करीब 9 बजे भटनी पहुचे जहा यार्ड में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उसके बाद अधिकारियों के साथ। भटनी-पिवकोल बाईपास मार्ग का निरीक्षण मोटर ट्राली के द्वारा किया। इस दौरान रेल अधिकारियों से स्थानीय लोगों से ट्रैक से दूर रहने की सलाह दी है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रुप से सभी विभागों के रेल अधिकारी पूरी तरह मुश्तैद रहे। रेल बाईपास मार्ग के बन जाने से लिच्छवि एक्सप्रेस, गोदान जैसी प्रमुख गाड़ियों का बिना शंटिंग के ही यातायात सामन्य हो जायेगा।