देवरिया टाइम्स। भटनी के उसका गांव में मंगलवार की शाम पोल्ट्री फार्म के पास चारपाई पर सो रहे 11 माह के मासूम को एक कुत्ता खेत में उठा ले गया। उसने मासूम को नोंचकर मार डाला। को नोंचकर मार डाला। घटना के समय बच्चे के माता-पिता पोल्ट्री फार्म में काम कर रहे थे। इकलौते बेटे को खोने से बदहवास मां-बाप अपने गांव कन्नौज चले गए। उसका गांव में विशाल सिंह पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। यहां कन्नौज के नीरज कुमार पत्नी किरन व बच्चे के साथ दो महीने से मजदूरी कर रहे थे। मंगलवार
की शाम नीरज व किरन करीब 11 माह के बेटे लल्ला को चारपाई पर लिटाकर फार्म में काम कर रहे थे। तभी एक कुत्ता आया और मासूम को चारपाई से उठा ले गया। बच्चे के रोने की आवाज सुन माता-पिता कुत्ते के पीछे दौड़े, लेकिन कुत्ता बच्चे को लेकर खेत में चला गया और बुरी तरह नोंच डाला।