Deoria News देवरिया टाइम्स। को जनपद देवरिया के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजेश कुमार सोनकर एव ंनायब तहसीलदार श्री गोपाल प्रसाद द्वारा थाना भटनी पर समस्याओं को सुना गया जहां पर कुल 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर कराया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया। जनपद देवरिया के समस्त थानों पर कुल 127 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल 29 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।