1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।
सात मार्च को थाना श्रीरामपुर क्षेत्रान्तर्गत डा0 अखिलेश्वर शर्मा पुत्र स्व0 रामानय शर्मा निवासी-मिश्रौली गुनी टोला थाना बनकटा जनपद देवरिया जो होमियो पैथिक चिकित्सक हैं सायंकाल अपने क्लीनिक प्रतापपुर बाजार से घर जा रहे थे कि एक मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात 02 अभियुक्तों द्वारा तमंचा दिखाकर उनके पास रखे 11 हजार रूपये व मोबाईल फोन लूट लिया गया था,

जिसके संबन्ध में थाना श्रीरामपुर पर वादी डा0 अखिलेश्वर शर्मा उपरोक्त की तहरीर पर मु0अ0सं0-58/2023 धारा-392,323 भादंसं का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर द्वारा विवेचना के क्रम में दिनांक 12.03.2023 को प्रभारी एसओजी मय टीम व थाना श्रीरामपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर भवानी छापर के पास से अभियुक्त पिन्टू कुमार ंिसंह पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी-धोरण थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार) को मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिससे कड़ाई से पूॅछ ताॅछ करने पर बताया गया कि दिनांक 07.03.2023 को प्रतापपुर बाजार से मिश्रौली रोड पर बरामद मोटरसाईकिल से एक व्यक्ति से कुछ रूपये व मोबाईल फोन लूटा गया था जो मोबाईल फोन अभियुक्त के पास से बरामद हुई तथा रूपये खर्च हो जाना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व लूटी गयी वादी की मोबाईल फोन को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01.पिन्टू कुमार ंिसंह पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी-धोरण थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार)
बरामदगी का विवरणः-
01.वादी का लूटा गया 01 अदद मोबाईल फोन
02.घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना श्रीरामपुर देवरिया,
02.उ0नि0 सादिक परवेज प्रभारी एसओजी देवरिया,
03.मु0आ0 मुकेश कुमार यादव, थाना श्रीरामपुर देवरिया,
04.कां0 विशाल जायसवाल एसओजी देवरिया
05.कां0 रमाकान्त पाल एसओजी देवरिया
06.कां0 विन्देश्वर यादव, एसओजी देवरिया
07.कां0 सुनील यादव थाना श्रीरामपुर देवरिया,
08.कां0 अभिषेक यादव थाना श्रीरामपुर देवरिया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here