1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड भलुअनी के ग्राम पंचायत नरौली भीखम मे मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे स्कूल बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी भलुअनी ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।


बनाये जा रहे बाउन्ड्रीवाल में प्रयोग किये जा रहे इंट की गुणवत्ता बहुत ही खराब पायी गयी एवं प्लास्टर भी मानक के अनुरूप नही पाये गये। प्राक्कलन मे किये गये प्राविधान के अनुसार कम माटाई पायी गयी। मानक के अनुरूपक सामग्री का प्रयोग नही किये जाने एवं प्लास्टर सही से नही कराये जाने के कारण सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये।


विकास खण्ड भटनी के ग्राम पंचायत खजुरी करौता मे इण्टरलारकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया कार्य मे प्रयोग किये जा रहें इण्टरलाकिंग ब्रिक की गुणवत्ता बहुत ही खराब पायी गयी एवं कार्य भी सही से नही कराया जा रहा है सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी भटनी को निर्देश दिये गये साथ ही अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भटनी को निर्देश दिये गये कि पुनः कार्य को मानक के के अनुरूप अपने सामने करवाते हुए विडीयो एवं फोटोग्राफ प्रेषित करना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड भटनी में ग्राम पंचायत अघैला मे सी०सी० रोड का निरीक्षण किया गया उपरोक्त किसी भी कार्य पर सी0आई0बी0 नही पाये जाने पर सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here