1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरहज विधानसभा की जर्जर सडकों को लेकर करुअना भैया फुलवरिया व करूअना मगहरा मार्ग को लेकर भैया फुलवरिया मे साकेती प्रदर्शन किया इस सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भाजपा की सरकार मे विकास का कोई काम नहीं हुआ है यह सरकार विकास विरोधी हैं

इस सरकार को विकास से कुछ ल़ेना देना नहीं जिस केंद्र सरकार के नौ साल के कार्य काल का विकास जनता के बीच बता रही हैं उसी प्रधानमंत्री सडक पैना-सतराव मार्ग, बेलडाण – कठन्इया मार्ग, करौदी- भलुअनी मार्ग का बुरा हाल हैं और अब जब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं तो जो सडक भाजपा सरकार के नौ साल में नहीं बन उस सडक का शिवन्यास कर रही हैं जनता को गुमराह करने के लिए अब इस सरकार को जनता जान चुकी हैं और आने वाले लोक सभा चुनाव का इन्तजार कर रही हैं की हम अपना मत देकर उखाड़ फेके इस दौरान सपा नेता रावत ने कहा कि अगर जल्द ही करूअना मगहरा, व करुअना भैया फुलवारी मार्ग पर काम चालू नहीं हुआ तो हम समाजवादी गांव के लोगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे इस दौरान मुख्य रूप से संजय सिंह विवेक कुमार, अजय यादव, अनिश शर्मा, राहुल तिवारी, विकास यादव, सेराज खा,जावेद, विपीन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here